< Back
अन्य खेल
इंडिया ओपन 2022 : साइना नेहवाल दूसरे राउंड में पहुंची, चेक गणराज्य की खिलाड़ी ने बीच में छोड़ा
अन्य खेल

इंडिया ओपन 2022 : साइना नेहवाल दूसरे राउंड में पहुंची, चेक गणराज्य की खिलाड़ी ने बीच में छोड़ा

स्वदेश डेस्क
|
12 Jan 2022 1:28 PM IST

नईदिल्ली। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल केडी जाधव इंडोर हॉल में चल रहे इंडिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। यह टूर्नामेंट बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर 500 टूर्नामेंट श्रृंखला का हिस्सा है।चेक गणराज्य के खिलाड़ी तेरेज़ा स्वाबिकोवा के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले में साइना ने पहला गेम 22-20 से जीत गईं थीं। हालांकि दूसरे गेम स्वाबिकोवा चोटिल हों गई और मैच से हट गईं, जिसके बाद साइना ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

इससे पहले मंगलवार को किदांबी श्रीकांत ने अपने पहले दौर के मुकाबले में हमवतन सिरिल को 21-17, 21-10 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। श्रीकांत का सामना अब डेनमार्क के किम ब्रून से होगा, जिन्होंने एक घंटे 15 मिनट में भारत के शुभंकर डे को 21-19, 18-21, 21-14 से हराया। एक अन्य पुरुष एकल मैच में समीर वर्मा ने अपने भाई सौरभ वर्मा को 21-7, 21-7 से हराया।इससे पहले, भारत की अश्मिता चालिहा ने रूस की पांचवीं वरीयता प्राप्त एवगेनिया कोसेट्सकाया को 24-22, 21-16 से हराया।

Similar Posts