< Back
अन्य खेल
रिजिजू और युवराज ने दी पीटी उषा को जन्मदिन की बधाई
अन्य खेल

रिजिजू और युवराज ने दी पीटी उषा को जन्मदिन की बधाई

Swadesh Digital
|
27 Jun 2020 7:07 PM IST

नई दिल्ली। उड़नपरी के नाम से मशहूर पीटी उषा आज अपना 56वां जन्मदिन मना रही हैं। इस अवसर पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और केंद्रीय युवा मामलों और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने उन्हें बधाई दी है।

खेल मंत्री रिजिजू ने ट्वीट किया,"दिग्गज और भारत की मूल" गोल्डन गर्ल "पीटी उषा को जन्मदिन की बधाई। वह अभी भी युवा एथलीटों को प्रशिक्षण और कोचिंग प्रदान करके भारतीय खेलों में योगदान दे रही है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।"

युवराज ने ट्विटर पर जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, "भारतीय ट्रैक और फ़ील्ड की रानी पीटी उषा को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। मैं आपकी उपलब्धियों को देखकर बड़ा हुआ हूं, जिससे हमें भारतीय होने पर गर्व हुआ। आप अपने समर्पण के साथ युवाओं को प्रेरणा देतीं रहें, कृपया सुरक्षित रहें, आपका दिन मंगलमय हो! "

उषा, जो एशियाई खेलों में 11 पदकों के साथ भारत की सबसे कुशल एथलीटों में से एक हैं, ने वर्ष 2002 में युवा एथलीटों को आगे लाने के लिए उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स, का गठन किया। जिससे लगातार अच्छे एथलीट निकल रहे हैं।

Similar Posts