< Back
अन्य खेल
इंडोनेशिया ओपन : पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश
अन्य खेल

इंडोनेशिया ओपन : पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

स्वदेश डेस्क
|
26 Nov 2021 4:30 PM IST

जकार्ता। भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी व विश्व चैंपियन पी.वी. सिंधु ने शुक्रवार को इंडोनेशिया ओपनके सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। कोर्ट 2 में इसे खेलते हुए, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने दक्षिण कोरिया की सिम युजिन को टाइटैनिक को 1 घंटे 6 मिनट तक चले मुकाबले मैच में 14-21, 21-19, 21-14 से शिकस्त दी।

22 वर्षीय कोरियाई खिलाड़ी युजिन ने तेजी से शुरुआत की और उसने मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधु के खिलाफ पहला गेम 17 मिनट में 21-14 से जीत लिया। सिंधु ने इसके बाद बेहतरीन वापसी करते हुए दूसरा गेम 21-19 से जीत लिया। तीसरा गेम एक समय 11-11 की बराबरी पर था, लेकिन यहां से सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गेम 21-14 से अपने नाम करने के साथ ही मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।पीवी सिंधु अब सेमीफाइनल में जापान की असुका ताकाहाशी और थाईलैंड की शटलर रत्चानोक इंतानोन के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से भिड़ेंगी।

Similar Posts