< Back
अन्य खेल
विश्व चैम्पयनशिप : नाम्या कपूर ने एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता स्वर्ण
अन्य खेल

विश्व चैम्पयनशिप : नाम्या कपूर ने एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता स्वर्ण

स्वदेश डेस्क
|
5 Oct 2021 10:55 PM IST

लीमा। भारत की 14 वर्षीय निशानेबाज नाम्या कपूर ने सोमवार को यहां आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।मनु भाकर, जिन्होंने पिछले हफ्ते शोपीस इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था, को सोमवार को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा, जबकि एक अन्य भारतीय निशानेबाज रिदम सांगवान फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं।

इस बीच, इटली ने रविवार को स्कीट मिक्स्ड टीम प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। सारा बोंगिनी और क्रिस्टियन घिल्ली की जोड़ी ने स्वर्ण पदक मैच में रोमानिया की मारिया और क्रिस्टियन इस्लाई को 31-29 से शिकस्त दी। इस (स्कीट मिक्स्ड टीम) इवेंट में दो भारतीय जोड़ी, आयुष रुद्रराजू और राइजा ढिल्लों व अभय सिंह सेखों और अरीबा खान, क्रमशः 130 और 126 के स्कोर के साथ क्वालीफिकेशन में सातवें और 10 वें स्थान पर रहे और पदक दौर में जगह नहीं बना सके। भारत चैंपियनशिप में कुल 16 पदकों के साथ शीर्ष पर है, जिसमें सात स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य पदक शामिल है।

Similar Posts