< Back
अन्य खेल
टेनिस में बड़ा उलटफेर : 20 साल की मालविका ने साइना नेहवाल को हराया
अन्य खेल

टेनिस में बड़ा उलटफेर : 20 साल की मालविका ने साइना नेहवाल को हराया

स्वदेश डेस्क
|
13 Jan 2022 5:58 PM IST

नईदिल्ली। युवा मालविका बंसोड़ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यहां चल रहे इंडिया ओपन 2022 के दूसरे दौर में अनुभवी साइना नेहवाल को 34 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-9 से शिकस्त दी।इस जीत के साथ ही नागपुर की मालविका पीवी सिंधु के बाद दूसरी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन सर्किट में साइना नेहवाल को कोर्ट पर हराने में कामयाबी हासिल की है।

मालविका की अपनी आइडल साइना से कोर्ट में यह पहली मुलाकात थी और उनके खिलाफ खेलना मालविका के लिए 'सपने के सच होने' जैसा है।जीत के बाद मालविका ने कहा, "साइना के खिलाफ एक बेहतरीन मैच था, वह बचपन में मेरी आइडल हैं और उनके खिलाफ जीत दर्ज करना एक शानदार अनुभव है।"उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट के 2022 संस्करण में चौथी वरीयता प्राप्त नेहवाल 2017 में इसी टूर्नामेंट में सिंधु से हार गई थीं। पांच साल बाद मालविका ने भी इतिहास दोहराते हुए साइना नेहवाल को सीधे सेटों में शिकस्त दी।

Similar Posts