< Back
अन्य खेल
आईओए अध्यक्ष नरिंदर ध्रुव बत्रा के परिवार के आठ सदस्य हुए कोरोना से संक्रमित
अन्य खेल

आईओए अध्यक्ष नरिंदर ध्रुव बत्रा के परिवार के आठ सदस्य हुए कोरोना से संक्रमित

Swadesh Digital
|
12 Jun 2020 11:29 AM IST

नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष डॉ. नरिंदर ध्रुव बत्रा के परिवार का एक और सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। इसके साथ ही उनके परिवार में कोरोना से संक्रमित कुल सदस्यों की संख्या आठ हो गई है।

बत्रा ने एक बयान में कहा, " 11 जून को मेरे घर में परिवार का एक और सदस्य ने कोरोना से संक्रमित हो गया है। मेरे घर में अब कोरोना संक्रमित सदस्यों की संख्या 8 हो गई है।"

बत्रा के परिवार के सदस्य जिनकी रिपोर्ट नकारात्मक आयी है, उन्हें अगले सप्ताह एक और परीक्षण से गुजरना होगा।

आईओए अध्यक्ष ने कहा,"अब चिकित्सा सलाह के तहत, हम सभी जिनकी रिपोर्ट नकारात्मक आई है, उन्हें आज के 8-9 दिनों के बाद यानी 20 जून तक फिर से परीक्षण कराना होगा।"

इस बीच, बत्रा और उनका परिवार 26 जून तक 15 दिनों के लिए सेल्फ क्वारन्टीन में रहेंगे।

बत्रा ने आगे कहा,"मुझे पता है कि मुझे आईओसी और एफआईएच के खिलाफ सुधांशु मित्तल (उपाध्यक्ष भारतीय ओलंपिक संघ) द्वारा भेजी गई शिकायतों का जवाब देना है, मैं व्हाट्सएप पर जल्द ही जवाब दूंगा। मैं 26 जून के बाद कार्यालय आना शुरू करूंगा।"

बता दें कि इससे पहले बत्रा के पिता और उनके दो गॉर्ड व एक अन्य कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे।

Similar Posts