< Back
अन्य खेल
पैरालंपिक : भारतीय तीरंदाज हरविंदर सिंह ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश
अन्य खेल

पैरालंपिक : भारतीय तीरंदाज हरविंदर सिंह ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

स्वदेश डेस्क
|
3 Sept 2021 10:44 PM IST

टोक्यो। अनुभवी भारतीय तीरंदाज हरविंदर सिंह ने शुक्रवार को चल रहे टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। युमेनोशिमा फाइनल फील्ड में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरविंदर ने जर्मनी के माइक ज़ार्सज़ेवस्की को 6-2 से हराया।

हरविंदर ने मुकाबले में शानदार शुरुआत करते हुए पहले सेट में 25 (8, 9, 8) अंक बटोरे,जबकि ज़ार्सज़ेवस्की ने 21 अंक (8, 6, 7) ने अंक बनाए। हरविंदर ने दूसरे सेट में 28 अंक (9,9,10) हासिल किए,जबकि ज़ार्सज़ेवस्की 23 अंक (7,7,9) ही हासिल कर सके। ज़ार्स्ज़वेस्की ने तीसरा सेट 28-25 से जीत लिया। चौथे सेट हरविंदर ने 26-23 से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Similar Posts