< Back
खेल
Nicholas Pooran Retirement

Nicholas Pooran Retirement

खेल

Nicholas Pooran Retirement: लीग क्रिकेट की चकाचौंध में डूबा करियर, 29 साल की उम्र में निकोलस पूरन ने लिया संन्यास

Rashmi Dubey
|
10 Jun 2025 10:33 AM IST

West Indies Legend Nicholas Pooran Announces Retirement: सिर्फ 29 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहकर फैंस को चौंका दिया। टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए संन्यास का ऐलान किया। पूरन ने लिखा कि यह फैसला लेना बेहद कठिन था, लेकिन काफी सोचने और समझने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है।

मरून जर्सी को बताया गर्व का प्रतीक

निकोलस पूरन ने अपने भावुक पोस्ट में वेस्टइंडीज टीम के साथ अपने जुड़ाव को याद करते हुए लिखा, "मरून जर्सी पहनना, राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना और हर बार मैदान पर अपना सब कुछ देना...इसका क्या मतलब है, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।" उन्होंने यह भी कहा कि टीम की कप्तानी करना उनके लिए सबसे बड़े सम्मानों में से एक था और इस जिम्मेदारी को वह हमेशा दिल के करीब रखेंगे। पूरन के इन शब्दों से साफ है कि क्रिकेट के मैदान पर उन्होंने देश के लिए जुनून और समर्पण के साथ खेला।

View this post on Instagram

A post shared by Nicholas Pooran (@nicholaspooran)


उतार-चढ़ाव भरे करियर में पूरन ने दिखाया दमखम

निकोलस पूरन का अंतरराष्ट्रीय करियर कई उतार-चढ़ावों से भरा रहा, लेकिन उन्होंने हर चुनौती का डटकर सामना किया। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल करने वाले पूरन एक समय बॉल-टेम्परिंग के आरोप में निलंबित भी हुए थे।

बता दें उन्होंने जल्द ही वापसी की और कीरोन पोलार्ड की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी संभाली। उनकी अगुआई में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को 4-1 से हराया। 2022 में उन्हें वाइट-बॉल फॉर्मेट का स्थायी कप्तान बनाया गया, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने खुद कप्तानी से हटने का फैसला लिया।

संख्याओं में झलकता है पूरन करियर

निकोलस पूरन का करियर आंकड़ों के लिहाज से भी बेहद प्रभावशाली रहा। उन्होंने 106 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 2,275 रन बनाए और अपने तेज़तर्रार स्ट्राइक रेट से हमेशा विपक्षी टीमों के लिए चुनौती बने रहे। वनडे फॉर्मेट में भी उनका प्रदर्शन दमदार रहा। 61 मैचों में तीन शतक उनके नाम दर्ज हैं। 2019 वर्ल्ड कप में उन्होंने वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व कर वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ी। उनके संन्यास के बाद क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके शानदार करियर की खुलकर तारीफ की।

संन्यास पर फैंस के मिले मिले-जुले रिएक्शन

निकोलस पूरन के संन्यास के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कई फैंस उनके इस फैसले से हैरान हैं, जबकि कुछ का मानना है कि पूरन ने यह कदम आर्थिक लाभ को ध्यान में रखते हुए उठाया है। दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट की तुलना में फ्रेंचाइजी लीग्स में उन्हें कहीं ज्यादा कमाई होती थी। यही वजह रही कि वह हाल के वर्षों में वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ बड़े टूर्नामेंटों में ही खेलते नज़र आए।

Similar Posts