< Back
खेल
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले नेपाल टीम की भारत में तैयारी, BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग शुरू
खेल

Cricket: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले नेपाल टीम की भारत में तैयारी, BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग शुरू

Rashmi Dubey
|
12 Aug 2025 11:06 PM IST

Nepal Team Training In India Ahead Of T20 World Cup Qualifiers: टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2025 से पहले नेपाल की क्रिकेट टीम ने भारत में तैयारियों का आगाज़ किया है। टीम इन दिनों BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गहन अभ्यास सत्रों में जुटी हुई है, जिसकी जानकारी बोर्ड ने मंगलवार को X पोस्ट के ज़रिए साझा की।

दो हफ्ते के स्पेशल कैंप में फिटनेस और गेम प्लान पर फोकस

ICC मेंस टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स की तैयारी को मजबूती देने के लिए नेपाल टीम ने BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 14 दिन का विशेष ट्रेनिंग कैंप लगाया। इस दौरान खिलाड़ियों ने अत्याधुनिक सुविधाओं का उपयोग करते हुए फिटनेस ड्रिल्स, टेक्निकल सेशंस और मैच सिचुएशन की गहन प्रैक्टिस की, ताकि ओमान में होने वाले क्वालिफायर मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

क्रिकेट से भारत-नेपाल के रिश्तों में मजबूती

नेपाल टीम इससे पहले भी भारत में ट्रेनिंग कैंप लगा चुकी है। इस बार की पहल भारत सरकार के सहयोग से हो रही है, जिसका मकसद दोनों देशों के युवाओं को क्रिकेट के जरिये एक-दूसरे से जोड़ना और आपसी खेल संबंधों को और मजबूत करना है।


ओमान में होगी क्वालिफायर की जंग

टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर 8 से 17 अक्टूबर तक ओमान में खेले जाएंगे, जबकि मुख्य टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होगा। इससे पहले भी भारत ने नेपाल टीम को अगस्त 2024 में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग का अवसर दिया था। उस दौरान नेपाल ने बड़ोदरा और गुजरात क्रिकेट संघ की टीमों के साथ जून 2024 में एक त्रिकोणीय अभ्यास टूर्नामेंट भी खेला था।

Similar Posts