< Back
खेल
Neeraj vs Weber

Neeraj vs Weber

खेल

Neeraj vs Weber: 90+ मीटर थ्रो करने वाले दो दिग्गज फिर होंगे आमने-सामने, 23 मई को होगा रोमांचक मुकाबला

Rashmi Dubey
|
22 May 2025 6:01 PM IST

Neeraj Chopra and Julian Weber face to face again on 23 May: पिछले सप्ताह दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर से अधिक दूरी तक भाला फेंकने वाले दो दिग्गज, भारत के नीरज चोपड़ा और जर्मनी के जूलियन वेबर, एक बार फिर मैदान में आमने-सामने होंगे। दोनों एथलीट अब शुक्रवार को ओरलेन जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल प्रतियोगिता में भाला फेंक स्पर्धा में उतरेंगे, जहां उनका लक्ष्य इस बार दोहा से भी बड़ा थ्रो करने का होगा। दोहा में नीरज ने 90.23 मीटर का जबरदस्त थ्रो किया था, लेकिन वेबर ने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर की दूरी छूकर उन्हें पछाड़ दिया था।

नीरज-वेबर की टक्कर में जुड़ेंगे पीटर्स और अन्य दिग्गज

ओरलेन जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल प्रतियोगिता सिर्फ नीरज चोपड़ा और जूलियन वेबर की भिड़ंत तक सीमित नहीं रहेगी। इस मुकाबले में ग्रेनाडा के दो बार के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स भी उतरेंगे, जिनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 93.07 मीटर है। दोहा में पीटर्स ने 84 मीटर थ्रो कर तीसरा स्थान हासिल किया था।

इसके अलावा पोलैंड के राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी मार्सिन क्रुकोव्स्की (89.55 मीटर), साइप्रियन मिर्जग्लोड (84.97 मीटर), डेविड वेगनर (82.21 मीटर), मोल्दोवा के एंड्रियन मार्डारे (86.66 मीटर) और यूक्रेन के आर्टूर फेलनर (84.32 मीटर) भी मैदान में होंगे। कुल मिलाकर आठ शीर्ष भाला फेंक एथलीट इस मुकाबले में चुनौती पेश करेंगे।

नीरज को 90 मीटर पार करने में मिली सफलता

नीरज चोपड़ा के लिए दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर का थ्रो सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं बल्कि लंबे समय से उनके सिर पर बने दबाव का अंत था। 2018 में 88 मीटर से अधिक थ्रो के बाद वह लगातार 90 मीटर के आंकड़े को छूने की कोशिश कर रहे थे। अब जब उन्होंने यह दूरी पार कर ली है, तो वह राहत महसूस कर रहे हैं।

नीरज का कहना है कि यह तो सिर्फ शुरुआत है, वह आने वाले सीज़न में और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। उनका अगला बड़ा लक्ष्य सितंबर में टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप है, जहां वह अपना खिताब डिफेंड करेंगे।

जेलेजनी से मिल रही खास ट्रेनिंग

नीरज चोपड़ा अब पूरी तरह फिट हैं । उनकी कमर की परेशानी खत्म हो चुकी है, जिसने बीते वर्षों में उनके प्रदर्शन को प्रभावित किया था। सबसे लंबे थ्रो के विश्व रिकॉर्डधारी जान जेलेजनी से ट्रेनिंग मिलने के बाद नीरज पहले से ज्यादा आत्मविश्वास में हैं। दोहा में उन्होंने कहा था कि वो और उनके कोच अब भी उनके थ्रो के कुछ तकनीकी पहलुओं पर काम कर रहे हैं। वो लगातार सीख रहे हैं।

नीरज ने बताया कि फरवरी से उन्होंने जेलेजनी के साथ ट्रेनिंग शुरू की है। इसीलिए उन्हें भरोसा है कि वो इस साल वर्ल्ड चैंपियनशिप तक कई और 90+ मीटर थ्रो कर सकते हैं। पोलैंड में होने वाला इवेंट इस सीज़न में उनका तीसरा बड़ा टूर्नामेंट होगा।

Similar Posts