< Back
खेल
डायमंड लीग में आमने-सामने होंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम, इस दिन होगा मुकाबला
खेल

पेरिस ओलंपिक के बाद पहली भिड़ंत: डायमंड लीग में आमने-सामने होंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम, इस दिन होगा मुकाबला

Rashmi Dubey
|
13 July 2025 3:18 PM IST

Neeraj Chopra-Arshad Nadeem face off: 16 अगस्त को सिलेसिया में होने वाली डायमंड लीग मीट में नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम एक बार फिर आमने-सामने होंगे। पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद दोनों दिग्गजों के बीच यह पहली भिड़ंत होगी, जिस पर पूरी दुनिया की नज़रे टिकी होंगी। पिछली भिड़ंत में अरशद ने 92.97 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था। वहीं नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर भाला फेंककर रजत पदक जीता था। अब एक बार फिर मैदान पर जोरदार टक्कर की उम्मीद है।

पिछली हार का बदला लेने उतरेगा नीरज

वर्ल्ड एथलेटिक्स और सिलेसिया डायमंड लीग के आयोजकों ने नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। आयोजकों का मानना है कि यह मुकाबला नीरज के लिए पिछली ओलंपिक हार का हिसाब चुकता करने का बड़ा मौका हो सकता है। नीरज इस साल जबरदस्त फॉर्म में हैं। मई में दोहा डायमंड लीग में उन्होंने 90.23 मीटर का थ्रो कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इसी के साथ वे 90 मीटर का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के 26वें एथलीट बने। आयोजकों का कहना है कि नीरज इस बार अपने रिकॉर्ड में और सुधार करने की कोशिश करेंगे।

टॉप फॉर्म में नीरज चोपड़ा

पेरिस ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा लगातार टॉप लेवल की प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवा रहे हैं। इस सीजन में उन्होंने चार डायमंड लीग मीट में भाग लिया, जिनमें पोलैंड के चोरजो और चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा जैसे बड़े टूर्नामेंट शामिल हैं।

इसके अलावा उन्होंने बेंगलुरु में आयोजित एनसी क्लासिक में भी हिस्सा लिया। दोहा डायमंड लीग से सीजन की शुरुआत करते हुए नीरज ने 90.23 मीटर के थ्रो के साथ शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि मामूली अंतर से जर्मनी के जूलियन वेबर से पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रहे। इसके बाद चोरजो में उन्होंने 84.14 मीटर का थ्रो किया और एक बार फिर रनर-अप रहे। 20 जून को पेरिस डायमंड लीग में उन्होंने 88.16 मीटर थ्रो कर इस सीजन का पहला डायमंड लीग खिताब अपने नाम किया।

सिलेसिया में होगी दो दिग्गजों की टक्कर

मौजूदा विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अरशद नदीम सिलेसिया डायमंड लीग में आमने-सामने होंगे। प्रशंसकों को उम्मीद है कि इस महामुकाबले में रिकॉर्ड तोड़ थ्रो देखने को मिल सकते हैं। एथलेटिक्स प्रेमियों की नज़र अब इस ऐतिहासिक मुकाबले पर टिकी है।

Similar Posts