< Back
खेल
मुंबई इंडियंस ने किया बड़ा ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी को टीम में किया शामिल...
खेल

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने किया बड़ा ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी को टीम में किया शामिल...

Rashmi Dubey
|
8 March 2025 7:17 PM IST

Corbin Bosch IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्क्वाड में शामिल लिजाद विलियम्स चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मुंबई इंडियंस ने लिजाद को ऑक्शन में 75 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन अब उनके बाहर होने के बाद टीम ने तुरंत रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को टीम में शामिल किया है।

कॉर्बिन बॉश 2014 में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम का अहम हिस्सा थे। फाइनल मैच में उन्होंने 15 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था। अपनी घरेलू टीम के लिए वह सभी फॉर्मेट में नियमित रूप से खेलते रहे हैं। 2024 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया, जहां अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने सभी को प्रभावित किया।

टीम में शामिल हुआ सातवां ऑलराउंडर

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए लिजाद विलियम्स की जगह कॉर्बिन बॉश को टीम में शामिल किया है जो टीम के 7वें ऑलराउंडर बने हैं। कॉर्बिन से पहले हार्दिक पांड्या समेत 6 अन्य ऑलराउंडर टीम का हिस्सा थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज कॉर्बिन मिडिल ऑर्डर में बेहतरीन बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने अब तक 86 टी20 मैचों में 663 रन बनाए हैं और 59 विकेट भी हासिल किए हैं।

Similar Posts