< Back
खेल
MS धोनी को लगा बड़ा झटका, कैप्टन कूल ट्रेडमार्क पर बवाल, जाने पूरा मामला
खेल

Captain Cool: MS धोनी को लगा बड़ा झटका, कैप्टन कूल' ट्रेडमार्क पर बवाल, जाने पूरा मामला

Rashmi Dubey
|
8 July 2025 8:08 PM IST

MS Dhoni Trademark: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा अपने मशहूर उपनाम “कैप्टन कूल” को ट्रेडमार्क कराने के प्रयास को लेकर विवाद पैदा हो गया है। एक प्रमुख लॉ फर्म, एनालिसिस अटॉर्नीज एट लॉ ने धोनी के इस आवेदन का औपचारिक विरोध दर्ज कराया है। उनका कहना है कि यह उपनाम कई अन्य खिलाड़ियों द्वारा भी इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसलिए इसे ट्रेडमार्क के रूप में मान्यता देना उचित नहीं होगा।

Trademark प्रोसेस में धोनी के सामने चुनौती

महेंद्र सिंह धोनी का “कैप्टन कूल” उपनाम ट्रेडमार्क के लिए जून 2023 में आवेदन किया गया था, जिसे जून 2025 में कोलकाता ट्रेडमार्क रजिस्ट्री कार्यालय ने स्वीकार कर विज्ञापित किया। इसके बाद यह 16 जून 2025 को ट्रेडमार्क जर्नल में प्रकाशित हुआ। नियमों के तहत किसी भी व्यक्ति या संगठन को इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 120 दिन का समय मिलता है। इसी दौरान एक लॉ फर्म ने धोनी के आवेदन पर सवाल उठाते हुए इसका विरोध किया है, जिससे धोनी के लिए यह उपनाम ट्रेडमार्क कराना मुश्किल हो सकता है।

“कैप्टन कूल” ट्रेडमार्क विवाद में फर्म ने उठाए सवाल

लॉ फर्म ने धोनी के "कैप्टन कूल" ट्रेडमार्क आवेदन का कड़ा विरोध किया है और कहा है कि इस निकनेम को ट्रेडमार्क करने के लिए जरूरी कारोबारी दस्तावेज जमा नहीं किए गए हैं। फर्म का तर्क है कि सिर्फ लोकप्रियता के आधार पर किसी को निकनेम का ट्रेडमार्क नहीं दिया जा सकता। इसके लिए ठोस और कानूनी मान्यता होनी चाहिए। इस विवाद पर अभी अंतिम फैसला नहीं आया है। ऐसे में यह साफ नहीं है कि मामला किसके पक्ष में जाएगा।

धोनी के “कैप्टन कूल” उपनाम के पीछे की विरासत

महेंद्र सिंह धोनी को उनके शांत स्वभाव के लिए “कैप्टन कूल” के नाम से जाना जाता है। अपने क्रिकेट करियर में धोनी ने आठ बार ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह बनाई, जो एक विश्व रिकॉर्ड है। वे लगातार 2008 से 2014 तक इस टीम का हिस्सा रहे। धोनी ने भारत को तीन ICC ट्रॉफी जिताकर देश को क्रिकेट की दुनिया में गौरवान्वित किया है।

Similar Posts