< Back
खेल
ईरानी फ्लेवर के साथ बिजनेस में उतरे मोहम्मद सिराज, हैदराबाद में खोला अपना पहला रेस्तरां,VIDEO
खेल

Mohammad Siraj: ईरानी फ्लेवर के साथ बिजनेस में उतरे मोहम्मद सिराज, हैदराबाद में खोला अपना पहला रेस्तरां,VIDEO

Rashmi Dubey
|
1 July 2025 3:20 PM IST

Mohammed Siraj Opens Restaurant In Hyderabad Named it Joharfa: टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज अब क्रिकेट के मैदान से बाहर भी नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं। अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले सिराज अब रेस्टोरेंट बिजनेस में कदम रख चुके हैं। हाल ही में उन्होंने ‘जोहरफा’ नाम से अपना पहला रेस्टोरेंट लॉन्च किया है। इस रेस्टोरेंट में ईरानी और अरबी व्यंजनों के साथ-साथ चाइनीज़ डिशेज़ का भी बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। ‘जोहरफा’ के जरिए सिराज अपने फैंस को जायके का एक नया अनुभव देने जा रहे हैं।

सिराज ने खास अंदाज में किया रेस्टोरेंट लॉन्च

मोहम्मद सिराज ने अपने पहले रेस्टोरेंट 'जोहरफा' की लॉन्चिंग खास अंदाज में की। आधिकारिक उद्घाटन से पहले उन्होंने अपने करीबी दोस्तों और जानने वालों के लिए एक प्री-लॉन्च डिनर का आयोजन किया, जहां मेहमानों को रेस्टोरेंट की खास वैरायटी का स्वाद चखाया गया। लॉन्चिंग के मौके पर सिराज ने प्रेस रिलीज़ में कहा, “‘जोहरफा’ मेरे दिल के बहुत करीब है। हैदराबाद ने मुझे मेरी पहचान दी। यह रेस्टोरेंट मेरी तरफ से इस शहर के लोगों के लिए एक तोहफा है। मेरी ख्वाहिश है कि लोग यहां आएं, साथ बैठें, स्वादिष्ट खाना खाएं और घर जैसा सुकून महसूस करें।”

View this post on Instagram

A post shared by Joharfa – Taste Above the Rest (@joharfa_)

बंजारा हिल्स में खुला 'जोहरफा

'जोहरफा' रेस्टोरेंट हैदराबाद के पॉश इलाके बंजारा हिल्स के रोड नंबर 3 पर स्थित है। इस रेस्टोरेंट का मकसद हैदराबाद के लोगों को पारंपरिक जायकों से हटकर कुछ नया और खास अनुभव कराना है। यहां ईरानी, मुगलई, चाइनीज़ और पारसी व्यंजनों का अनोखा मेल देखने को मिलेगा। सिराज भी अपने इस नए बिजनेस वेंचर की ओपनिंग को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक सपने के पूरे होने जैसा है।

View this post on Instagram

A post shared by Joharfa – Taste Above the Rest (@joharfa_)

इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रहे सिराज

मोहम्मद सिराज इस समय टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर बढ़त बना ली है। सिराज को भी इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। पहली पारी में उन्होंने दो विकेट जरूर लिए, लेकिन दूसरी पारी में उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। अब जब दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से शुरू होने जा रहा है।

Similar Posts