< Back
खेल
Asian Shooting Championship

Asian Shooting Championship

खेल

Asian Shooting: कजाकिस्तान में मनु भाकर लगाएंगी निशाना, 16 से 30 अगस्त तक होगी एशियन शूटिंग चैंपियनशिप

Rashmi Dubey
|
15 Aug 2025 4:10 PM IST

Jhajjar Indian Shooter Manu Bhaker: टोक्यो ओलिंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाने वाली झज्जर की स्टार शूटर मनु भाकर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर धमाकेदार प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। बता दें लगातार कैंप के बाद अब उनका पूरा ध्यान एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में निशाना साधने पर है।

कजाकिस्तान में मेडल जीतने को तैयार मनु भाकर

10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर एयर पिस्टल में देश का नाम रोशन कर चुकी मनु भाकर अब कजाकिस्तान के शिमकेंट में 16 से 30 अगस्त तक होने वाली एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। वह 14 अगस्त को ही कजाकिस्तान पहुंच चुकी हैं। उनका लक्ष्य एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर मेडल जीतकर तिरंगा लहराना है।

एशियन गेम्स 2023 में 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुकी मनु भाकर के बारे में उनकी मां सुमेधा भाकर ने बताया कि मनु लगातार मेहनत कर रही हैं। उसकी मेहनत हमेशा रंग लाई है। उन्हें विश्वास है कि इस बार भी एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में मनु गोल्ड जीतकर देश का मान बढ़ाएगी।

वर्ल्ड कप के लिए भी शुरू की तैयारी

सुमेधा भाकर के मुताबिक, अब मनु का ध्यान आने वाले वर्ल्ड कप पर है, जो 2027-28 में भारत में आयोजित होगा। वह इसकी तैयारी में जुटी हुई हैं। इस एशियन चैंपियनशिप में उनका आत्मविश्वास और अनुभव दोनों बढ़ेंगे, जिससे वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन की राह मजबूत होगी।

Similar Posts