< Back
खेल
Water leaked from the roof

Water leaked from the roof

खेल

Malaysia Open: एचएस प्रणॉय के मैच के दौरान स्टेडियम की छत से टपका पानी, खेल बीच में रुका

Rashmi Dubey
|
7 Jan 2025 10:20 PM IST

Water leaked from the roof : 2025 बैडमिंटन सीजन की शुरुआत मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के साथ हो चुकी है, लेकिन पहले ही दिन कुछ अप्रत्याशित घटनाएं देखने को मिलीं। 7 जनवरी से कुआलालंपुर के एक्सियाटा एरिना में शुरू हुए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के दौरान स्टेडियम की छत से पानी टपकने लगा। इस वजह से कोर्ट 2 और कोर्ट 3 पर चल रहे मैचों को बीच में रोकना पड़ा। टूर्नामेंट का यह शुरुआती दिन खिलाड़ियों और आयोजकों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ।

छत से टपके पानी ने बढ़ाई खिलाड़ियों की मुश्किलें

भारतीय शटलर एचएस प्रणॉय और कनाडा के ब्रायन यंग के बीच कोर्ट नंबर 3 पर चल रहा मुकाबला अचानक बाधित हो गया। प्रणॉय, जो पहला गेम 21-12 से जीत चुके थे और दूसरे गेम में 6-3 से आगे थे, ने नेट के पास अपने कोर्ट पर पानी जमा होने की ओर इशारा किया। यंग ने पहले ही गीले कोर्ट की शिकायत की थी, जिसके बाद कोर्टसाइड अधिकारियों ने उसे साफ किया। लेकिन दूसरे गेम के दौरान पानी जमा होने से कोर्ट पर बड़े धब्बे बन गए, जिससे प्रणॉय ने चेयर अंपायर को खेल जारी रखने में खतरा बताया।

भारतीय खिलाड़ियों का दल

14.5 लाख अमेरिकी डॉलर इनामी राशि वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत की ओर से एचएस प्रणॉय के अलावा लक्ष्य सेन और प्रियांशु रजावत मेन्स सिंगल्स में चुनौती पेश कर रहे हैं। वुमिंस सिंगल्स में आकर्षी कश्यप, अनुपमा उपाध्याय और मालविका बसोंद मैदान में उतरेंगी। मेन्स डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी, जिन्हें 7वीं वरीयता मिली है, भारत की उम्मीदों का केंद्र बने हुए हैं। टूर्नामेंट के पहले ही दिन की यह अप्रत्याशित घटना खिलाड़ियों और आयोजकों के लिए चिंता का विषय बन गई।

Similar Posts