< Back
खेल
स्लेजिंग की हद पार! इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जडेजा को घेरा, बीच-बचाव में उतरे बेन स्टोक्स
खेल

Lords Test Tension: स्लेजिंग की हद पार! इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जडेजा को घेरा, बीच-बचाव में उतरे बेन स्टोक्स

Rashmi Dubey
|
14 July 2025 6:37 PM IST

Tension between Jadeja and Carse: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन मैदान पर तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला। रविंद्र जडेजा और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स के बीच टक्कर इतनी बढ़ गई कि बात बहस तक पहुंच गई। हालात संभालने के लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को खुद बीच में आकर मामला शांत करना पड़ा।

जडेजा-कार्स भिड़ंत से गरमाया माहौल

लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन मैच तनावपूर्ण हो गया। रवींद्र जडेजा और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स आपस में भिड़ गए। भारत को 193 रनों का लक्ष्य मिला था और टीम पहले से ही दबाव में थी। 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा रन लेने के लिए दौड़े, तभी कार्स गेंद की तरफ देख रहे थे।

दोनों खिलाड़ी आपस में टकरा गए। इस टक्कर से कार्स अपना संतुलन खो बैठे। उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की। जडेजा के चोटिल होने का भी खतरा था। दोनों के बीच बहस बढ़ने लगी, लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स ने तुरंत बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।


इंग्लैंड ने बनाया दबाव

लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन मैदान पर एक ओर जडेजा और ब्रायडन कार्स के बीच बहस ने माहौल गर्माया। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस देखी जा सकती है। मैच के पहले सेशन में इंग्लैंड का प्रदर्शन दमदार रहा।

जोफ्रा आर्चर ने ऋषभ पंत को बोल्ड कर 'फायरी सेंड-ऑफ' दिया, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने केएल राहुल को 39 रन पर LBW आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। सुंदर को आर्चर ने अपनी ही गेंद पर कैच कर बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। 82 रन तक भारत के सात विकेट गिर चुके थे। जडेजा और नीतीश रेड्डी ने साझेदारी से पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन क्रिस वोक्स ने रेड्डी को 13 रन पर आउट कर भारत की मुश्किलें और बढ़ा दीं।

Similar Posts