< Back
खेल
Kuldeep Sen

Kuldeep Sen 

खेल

Kuldeep Sen: क्रिकेट ने बदली जिंदगी, MP के खिलाड़ी पर हुई पैसों की बरसात, पंजाब किंग्स ने किया अपने टीम में शामिल

Rashmi Dubey
|
29 Nov 2024 2:09 PM IST

IPL Auction 2024 Kuldeep Sen: एक छोटी सी नाई की दुकान के सहारे घर चलाना और बच्चों को पढ़ाना कठिन संघर्ष हो सकता है। लेकिन कहते हैं अगर सच्ची लगन हो तो घर की आर्थिक तंगी कभी किसी के सपनों की राह में बाधा नहीं बनती। इस बात को सच साबित करते हैं मध्य प्रदेश के रीवा जिले के बेटे कुलदीप सेन, जो अब आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते नजर आएंगे।

हाल ही में आईपीएल नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने रीवा के कुलदीप सेन को 80 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।आपको बता दें कि कुलदीप को इससे पहले आईपीएल में दो बार राजस्थान रॉयल्स ने चुना था। उस दौरान एक बार उन पर 15 लाख रुपये और दूसरी बार 20 लाख रुपये की बोली लगी थी। लेकिन इस साल किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

कुलदीप सेन का क्रिकेट करियर

कुलदीप सेन ने एक वनडे मैच में 2 विकेट लिए थे. उन्होंने 12 आईपीएल मैचों में 14 विकेट लिए हैं। साथ ही 20 प्रथम श्रेणी मैचों में 55 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने 14 लिस्ट ए मैचों में 27 विकेट और 40 टी20 मैचों में 32 विकेट लिए हैं। कुलदीप सेन मध्य प्रदेश की रणजी टीम का भी हिस्सा बने।जिसके बाद उन्होंने इसी टीम के लिए एक टी20 मैच भी खेला। इस खिलाड़ी ने अपने पहले रणजी सत्र में 25 विकेट लिए, जिसमें पंजाब के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट भी शामिल थे। जिसके बाद वे भारतीय टीम का भी हिस्सा बने।

पिता ने कही बड़ी बात

पिता रामपाल सेन ने सैलून की दुकान चलाकर अपने बेटे को काबिल खिलाड़ी बनाया है। नीलामी के बाद पिता ने अपनी खुशी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जैसे ही यह खबर मिली पूरे घर में खुशी का माहौल है। लोग बधाई दे रहे हैं। पिता ने कहा कि कुलदीप ने यहां तक ​​पहुंचने के लिए काफी मेहनत और संघर्ष किया है।

Similar Posts