< Back
खेल
Virat Kohli and Anushka Sharma

Virat Kohli and Anushka Sharma

खेल

कोहली ने खराब फॉर्म से उबरने के लिए प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद: पत्नी अनुष्का और बेटे के साथ दिखीं वायरल तस्वीरें...

Rashmi Dubey
|
10 Jan 2025 4:18 PM IST

Virat Kohli and Anushka Sharma: मथुरा। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, जो इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ मथुरा पहुंचे। इस दौरान, उन्होंने वृन्दावन में संत प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। प्रेमानंद जी महाराज ने विराट को फॉर्म में लौटने के लिए लगातार अभ्यास जारी रखने की सलाह दी, साथ ही कहा कि उनकी जीत निश्चित है।

View this post on Instagram

A post shared by Bhajan Marg Official (@bhajanmarg_official)

विराट और अनुष्का ने प्रेमानंद जी महाराज से लिया आशीर्वाद

विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा, अपने दोनों बच्चों के साथ वृन्दावन के रमन रेती क्षेत्र स्थित श्रीराधा केली कुंज आश्रम पहुंचे। यहां, उन्होंने संत प्रेमानंद जी महाराज से आशीर्वाद लिया। प्रेमानंद जी ने विराट को निरंतर अभ्यास और नियंत्रण के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी, साथ ही कहा कि विजय के लिए अभ्यास और प्रारब्ध दोनों की जरूरत होती है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रभु के ज्ञान और नाम जप से ही सफलता सुनिश्चित होती है।

संत ने आगे कहा कि साधना के माध्यम से हम खुद को आनंदित करते हैं, लेकिन जब पूरे देश का बच्चा-बच्चा आनंदित होता है, तो यह सबसे बड़ी सेवा होती है। इस अवसर पर अनुष्का शर्मा ने भी प्रेम भक्ति का आशीर्वाद लिया।

विराट कोहली की बल्ले से जूझती फॉर्म

हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। उन्होंने पांच मैचों में कुल नौ पारियां खेलीं, लेकिन सिर्फ 190 रन ही बना पाए। इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक शतक आया, जो पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन के रूप में दर्ज हुआ।

Similar Posts