< Back
खेल
Jannik Sinner

Jannik Sinner

खेल

Jannik Sinner: पिता शेफ, मां वेट्रेस... 23 की उम्र में जीता चौथा ग्रैंड स्लैम, पहली बार बने विंबलडन चैंपियन

Rashmi Dubey
|
14 July 2025 5:35 PM IST

Jannik Sinner: विंबलडन 2025 में इतिहास रचते हुए इटली के यानिक सिनर ने अपनी पहली विंबलडन ट्रॉफी पर कब्जा किया । महज 23 साल की उम्र में यह उनका चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है। फाइनल में उन्होंने उस कार्लोस अल्काराज को हराया, जिसने कुछ हफ्ते पहले फ्रेंच ओपन फाइनल में उन्हें शिकस्त दी थी।

अल्काराज से लिया फ्रेंच ओपन का बदला

विंबलडन 2025 के फाइनल में यानिक सिनर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए गत चैंपियन कार्लोस अल्काराज को 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से मात दी। पहले सेट में पिछड़ने के बावजूद सिनर ने जबरदस्त वापसी की। अगले तीन सेट जीतकर खिताब अपने नाम किया। सेंटर कोर्ट पर यह मुकाबला न सिर्फ तकनीकी बल्कि मानसिक रूप से भी बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, जिसमें सिनर ने अपने धैर्य, फिटनेस और स्ट्रैटेजी का लोहा मनवाया।

साधारण परिवार से निकला असाधारण सितारा

यानिक सिनर का बचपन संघर्षों से भरा रहा। उनके पिता जोहानन एक स्की लाउंज में शेफ थे, जबकि मां सिग्लिंडे वहीं वेट्रेस का काम करती थीं। दोनों माता-पिता लंबे समय तक काम में व्यस्त रहते थे, जिस कारण स्कूल से लौटने के बाद यानिक को अक्सर खाली घर ही मिलता।

जब यानिक सिनर के माता-पिता अपने काम में व्यस्त थे, तब उनके दादा-दादी ने उनकी देखभाल की। उनके शुरुआती दिनों में उनके दादाजी की अहम भूमिका रही। वे नन्हे यानिक को रोज़ाना टेनिस कोच के पास ले जाते थे। परिवार का यही सहयोग सिनर के करियर की नींव बना, जिसने उन्हें चैंपियन बनने की राह पर अग्रसर किया। बचपन में यानिक सिनर को स्की से बेहद लगाव था। 7 से 12 साल की उम्र तक वे इटली के टॉप जूनियर स्की खिलाड़ियों में गिने जाते थे।

विंबलडन में पहली बार चमके

यानिक सिनर ने 2025 में पहली बार विंबलडन ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। वह विंबलडन चैंपियनशिप के मेंस सिंगल्स खिताब पर कब्जा जमाने वाले इटली के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। यह उनकी टेनिस करियर की चौथी ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी है। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में दो बार (2024, 2025) और यूएस ओपन 2024 में खिताब जीत चुके हैं।

Similar Posts