< Back
खेल
राजीव शुक्ला ने दी आईपीएल 2025 के शेड्यूल की अहम जानकारी, फाइनल की डेट भी सामने आई!
खेल

IPL 2025: राजीव शुक्ला ने दी आईपीएल 2025 के शेड्यूल की अहम जानकारी, फाइनल की डेट भी सामने आई!

Rashmi Dubey
|
12 Jan 2025 8:15 PM IST

Rajiv Shukla on IPL 2025 Starting Date: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन पिछले साल नवंबर में हो चुका है। अब फैंस को बेसब्री से टूर्नामेंट के शेड्यूल का इंतजार है। इस बीच बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक अहम जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होगी। इसके साथ ही, फाइनल मुकाबले की तारीख से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी उन्होंने प्रदान की है।

बीसीसीआई की बैठक में सचिव और कोषाध्यक्ष की नियुक्ति

मुंबई में हुई बीसीसीआई की महत्वपूर्ण बैठक में सचिव और कोषाध्यक्ष के पदों पर नई नियुक्तियां की गईं। देवजीत सैकिया को सचिव और प्रभतेज सिंह भारतीय को कोषाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। इस बैठक में आगे की जिम्मेदारियों और कार्य योजनाओं पर भी चर्चा की गई।

इस दिन से शुरू होगा IPL 2025 का रोमांच

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी दी कि IPL 2025 का पहला मैच 21 मार्च को खेला जाएगा और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 मई को होगा। वूमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के लिए आयोजन स्थलों को भी अंतिम रूप दे दिया गया है। यह टूर्नामेंट IPL 2025 के साथ ही महिला क्रिकेट फैंस के लिए खास आकर्षण रहेगा।

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स बनी थी चैंपियन

पिछले साल, IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी और पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था। फाइनल मुकाबला 26 मई को हुआ, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी जीती थी।

आईपीएल 2025 के लिए नियुक्त हुआ नया आयुक्त

बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए एक साल के कार्यकाल के लिए नए आयुक्त की नियुक्ति की है। वहीं, 18-19 जनवरी को एक और बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चयन को अंतिम रूप दिया जाएगा।

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में बिके 182 खिलाड़ी

पिछले साल नवंबर में जेद्दा में आयोजित दो दिवसीय मेगा ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, लेकिन सिर्फ 182 खिलाड़ी ही खरीदे गए। सबसे ज्यादा चर्चा में ऋषभ पंत रहे, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। हालांकि, कई बड़े नाम ऐसे भी रहे जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।

Similar Posts