< Back
खेल
LSG captain announcement date

LSG captain announcement date

खेल

IPL 2025: इस दिन होगी LSG के कप्तान की घोषणा, क्या ऋषभ पंत को मिलेगी कमान?

Rashmi Dubey
|
18 Jan 2025 10:00 PM IST

LSG captain announcement date: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे रोमांचक टी20 लीग, आईपीएल, एक बार फिर से लौटने को तैयार है। इस साल आईपीएल का 18वां सीजन शुरू होने वाला है, जिसकी शुरुआत 21 मार्च से होगी। टूर्नामेंट से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में लखनऊ सुपरजायंट्स जल्द ही अपने नए कप्तान के नाम का खुलासा करने वाली है।

लखनऊ सुपरजायंट्स 20 जनवरी को करेगा नए कप्तान का ऐलान

आईपीएल 2025 के 18वें सीजन से पहले कप्तानों की तस्वीर साफ होती जा रही है। पंजाब किंग्स के बाद अब लखनऊ सुपरजायंट्स भी 20 जनवरी को अपने नए कप्तान की घोषणा करेगा। टीम के मालिक संजीव गोयनका कोलकाता में आयोजित एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा करेंगे।

ऋषभ पंत बन सकते हैं लखनऊ के नए कप्तान

लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी को लेकर सबसे बड़ा दावेदार ऋषभ पंत को माना जा रहा है। टीम ने 2025 के मेगा ऑक्शन में पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था। इसके बाद से ही उन्हें कप्तान बनाए जाने की चर्चा तेज हो गई। हालांकि, टीम के रिटेन खिलाड़ी निकोलस पूरन का नाम भी विकल्पों में शामिल है।

टीम में हुए बड़े बदलाव

लखनऊ सुपरजायंट्स ने इस सीजन के लिए अपनी टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं। केएल राहुल समेत कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है, जबकि कई नए चेहरे टीम में शामिल हुए हैं। अब सभी की निगाहें 20 जनवरी को होने वाली घोषणा पर टिकी हैं, जब कप्तान के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी।

LSG के फैंस इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी टीम इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन करेगी।

Similar Posts