< Back
खेल
Star Player Joins the Squad

Star Player Joins the Squad

खेल

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को मिली बड़ी ताकत, टीम में शामिल हुआ स्टार मैच विनर...

Rashmi Dubey
|
29 March 2025 3:56 PM IST

Star Player Joins the Squad: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल की कप्तानी में शानदार शुरुआत करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर अपना पहला मैच जीत लिया। अब दिल्ली का अगला मुकाबला 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इस अहम मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स को एक और बड़ी खुशखबरी मिली है। टीम में एक दमदार मैच विनर खिलाड़ी शामिल हो चुका है, जिससे दिल्ली की ताकत और भी बढ़ गई है। अब टीम हैदराबाद के खिलाफ मजबूती से मैदान में उतरने को तैयार है।

केएल राहुल की वापसी से दिल्ली कैपिटल्स को मिली मजबूती

दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि स्टार बल्लेबाज केएल राहुल अब टीम का हिस्सा बन चुके हैं। पिता बनने की खुशी में पहले मैच से बाहर रहने वाले राहुल अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलने के लिए तैयार हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास वीडियो शेयर कर राहुल का गर्मजोशी से स्वागत किया है। उनकी वापसी से दिल्ली की बल्लेबाजी को और मजबूती मिलेगी।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल का डेब्यू

लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ तीन सीजन खेलने के बाद केएल राहुल अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू करने जा रहे हैं। मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ ने राहुल को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद दिल्ली ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहतरीन फॉर्म दिखाने वाले राहुल अब आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपने पहले मैच में उसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे। फैन्स की उम्मीदें और दिल्ली की जीत की उम्मीदें अब राहुल के प्रदर्शन पर टिकी हैं।


आशुतोष शर्मा की धमाकेदार पारी से दिल्ली ने दर्ज की रोमांचक जीत

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में दिल्ली ने 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 209 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में दिल्ली ने आशुतोष शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत यह लक्ष्य 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। आशुतोष ने सिर्फ 31 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई, जिससे दिल्ली के खेमे में उत्साह की लहर दौड़ गई।

Similar Posts