< Back
खेल
WTC Points Table

WTC Points Table

खेल

WTC Points Table: भारत की हार से बदला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पूरा समीकरण, पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर

Rashmi Dubey
|
15 July 2025 2:05 PM IST

World Test Championship Points Table: लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार ने भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अभियान को बड़ा झटका दिया है। 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया अंत तक मैच में बनी रही, लेकिन रवींद्र जडेजा के जुझारू प्रयास जीत में तब्दील नहीं हो सके। इस नतीजे के बाद WTC 2025-27 की अंक तालिका में बड़ा उलटफेर हुआ है। अब आइए जानते हैं कि इस हार के बाद भारत किस स्थान पर पहुँच गया है।

दूसरी पारी में लड़खड़ाई टीम इंडिया

लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भारत के बल्लेबाजों ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 193 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया मजबूत शुरुआत नहीं कर सकी। पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को छोड़ दें, तो बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इंग्लैंड की सधी हुई गेंदबाजी के सामने भारत की पूरी टीम सिर्फ 170 रन पर सिमट गई।

अंक तालिका में इंग्लैंड की छलांग

तीसरे टेस्ट में भारत को हराने के साथ ही इंग्लैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की रेस में बड़ी छलांग लगाई है। बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की यह इस चक्र में दूसरी जीत रही, जिससे टीम अब 24 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इंग्लैंड ने तीन में से दो टेस्ट जीते हैं और एक में हार मिली है।

वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की यह तीसरे मुकाबले में दूसरी हार रही। अब टीम इंडिया के खाते में केवल 12 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर खिसक गई है। उससे ऊपर श्रीलंका है, जिसने दो टेस्ट मैचों में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ 16 अंक जुटाए हैं और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।



ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर अपना दबदबा दिखा रही है। पिछली दोनों WTC चक्रों के फाइनल में पहुंच चुकी ऑस्ट्रेलिया ने इस बार भी शानदार शुरुआत की है। टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं। सभी में जीत दर्ज की है। इन विजयों के साथ उसके 36 अंक हो चुके हैं। वह अंक तालिका में पहले स्थान पर मजबूती से काबिज है।

Similar Posts