< Back
खेल
Gautam Gambhir Press Conference

Gautam Gambhir Press Conference

खेल

Gautam Gambhir: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का चौंकाने वाला बयान, बेंगलुरु भगदड़ मामले में बोले - ‘मुझे रोड शो...’

Rashmi Dubey
|
5 Jun 2025 8:39 PM IST

Gautam Gambhir on RCB Chinnaswamy Stadium Stampede: बीते बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक घटना के बाद, भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले हेड कोच गौतम गंभीर और नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान गौतम गंभीर ने भगदड़ की घटना को लेकर महत्वपूर्ण और संवेदनशील बयान दिया।

भविष्य में सुरक्षा को लेकर गंभीर चेतावनी

बेंगलुरु में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गौतम गंभीर ने स्पष्ट कहा, "मैं कभी भी रोड शोज का समर्थक नहीं रहा हूं। जब मैं 2007 में भारत की टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा था, तब भी मेरा यही मानना था। लोगों की जान ऐसी चीजों से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। मैं भविष्य में भी इसी सोच को बनाए रखूंगा।"

गौतम गंभीर ने आगे कहा, "भविष्य में हमें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। चाहे यह समारोह मैदान के बाहर हो या मैदान के भीतर, सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रही, जिसके लिए हम सभी जिम्मेदार हैं। मेरी कामना है कि आने वाले समय में ऐसी दुखद घटनाएं कभी ना हों।"

दो हार के बाद भी गौतम गंभीर ने दबाव को स्वीकारा

गौतम गंभीर पिछले साल टीम इंडिया के हेड कोच बने थे, लेकिन उनके निर्देशन में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज 0-3 से और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से हार का सामना किया। लगातार दो हारों के बाद इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज को लेकर उनसे दबाव के बारे में सवाल किया गया। गंभीर ने कहा, "मैं हमेशा दबाव में रहता हूं। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद, हां मैं दबाव में हूं। मैं चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी दबाव में हूं। रिजल्ट चाहे कैसा भी हो, मैं हमेशा दबाव में रहता हूं।"

Similar Posts