< Back
खेल
शरत कमल ने किया संन्यास का ऐलान

शरत कमल ने किया संन्यास का ऐलान 

खेल

Retirement: भारतीय टेबल टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी ने की संन्यास की घोषणा, WTT स्टार कंटेंडर होगा विदाई टूर्नामेंट...

Rashmi Dubey
|
6 March 2025 4:13 PM IST

Indian Table Tennis : भारत के सबसे अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी और कॉमनवेल्थ गेम्स में कई मेडल जीत चुके शरत कमल ने 5 मार्च को अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। शरत कमल ने स्पष्ट किया कि वह 26 से 30 मार्च तक चेन्नई में होने वाले विश्व टेबल टेनिस (WTT) कंटेंडर टूर्नामेंट में एक प्रोफेशनल खिलाड़ी के रूप में आखिरी बार खेलते नजर आएंगे। अपने शानदार करियर में कई यादगार जीत दर्ज करने वाले शरत का यह फैसला भारतीय टेबल टेनिस प्रेमियों के लिए एक भावुक पल है।

चेन्नई में की थी शुरुआत, अब वहीं खेलेंगे करियर का आखिरी मुकाबला

शरत कमल ने टेबल टेनिस में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच चेन्नई में खेला था और अब अपने करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भी वहीं खेलने जा रहे हैं। संन्यास की घोषणा करते हुए शरत ने कहा कि उन्होंने चेन्नई में ही अपने अंतरराष्ट्रीय सफर की शुरुआत की थी और अब एक प्रोफेशनल खिलाड़ी के रूप में आखिरी टूर्नामेंट भी वहीं खेलेंगे। अपने करियर में कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों में कई पदक जीतने वाले शरत ने यह भी स्वीकार किया कि वह ओलंपिक पदक का सपना पूरा नहीं कर सके। हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि आने वाली युवा प्रतिभाएं इस अधूरे सपने को साकार करेंगी।

कॉमनवेल्थ गेम्स में शरत ने कुल 13 पदक जीते

शरत कमल का कॉमनवेल्थ गेम्स में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, जहां उन्होंने अब तक कुल 13 पदक जीते हैं। साल 2022 में बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में शरत ने पुरुष सिंगल्स इवेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले साल 2006 में भी उन्होंने इसी इवेंट में गोल्ड जीता था। कुल मिलाकर शरत कमल कॉमनवेल्थ गेम्स में 7 स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे हैं। पदक जीतने के मामले में वह भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में तीसरे स्थान पर हैं। 42 साल की उम्र में भी शरत कमल विश्व रैंकिंग में भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले टेबल टेनिस खिलाड़ी बने हुए हैं।

Similar Posts