< Back
खेल
Womens T20 World Cup

Women's T20 World Cup

खेल

Women's T20 World Cup: भारतीय बल्लेबाज ने रचा इतिहास, ICC टूर्नामेंट में जड़ा पहला शतक, 59 गेंदों में मचाई तबाही...

Rashmi Dubey
|
28 Jan 2025 3:21 PM IST

Scotland vs India: भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है, क्योंकि 19 वर्षीय गोंगाडी त्रिशा ने ICC अंडर-19 महिला T20 टूर्नामेंट में धमाकेदार शतक जड़ दिया। त्रिशा ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मैदान पर जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए महज 59 गेंदों में नाबाद 110 रन ठोक दिए। यह इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया पहला शतक है। उनकी इस ऐतिहासिक पारी ने न सिर्फ भारतीय टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया, बल्कि उन्हें टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर भी बना दिया। त्रिशा की इस शानदार पारी के आगे स्कॉटलैंड के गेंदबाज बेबस नजर आए।

19 वर्षीय का क्रिकेट इतिहास में नया मुकाम

स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने के फैसले के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने रन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन गोंगाडी त्रिशा की पारी सबसे खास रही। उन्होंने न केवल आक्रामक बल्लेबाजी की, बल्कि एक ऐतिहासिक शतक भी जड़ दिया। त्रिशा ने अपनी धमाकेदार पारी से स्कॉटलैंड के गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया और भारतीय स्कोरबोर्ड को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया।

शुरुआत से अंत तक डटी रहीं त्रिशा

गोंगाडी त्रिशा ने जी. कमालिनी के साथ ओपनिंग करते हुए शुरुआत से ही स्कॉटलैंड के गेंदबाजों पर आक्रामक रुख अपनाया और दबाव बनाए रखा। कमालिनी भी रन बना रही थीं, लेकिन त्रिशा की बल्लेबाजी की रफ्तार कहीं ज्यादा तेज थी। दोनों ने मिलकर ओपनिंग विकेट के लिए 147 रनों की मजबूत साझेदारी की, जिससे भारत को शानदार शुरुआत मिली। कमालिनी के आउट होने के बाद भी त्रिशा के अंदाज में कोई बदलाव नहीं आया और उन्होंने अपना ऐतिहासिक शतक पूरा कर दिया।

59 गेंदों पर तूफानी शतक

गोंगाडी त्रिशा ने अपनी धमाकेदार पारी में 59 गेंदों पर नाबाद 110 रन ठोक दिए, जिसमें उनकी स्ट्राइक रेट 186.44 रही। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के लगाए। इस शानदार प्रदर्शन के साथ त्रिशा के ICC अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन में कुल रन 230 हो गए, जिससे वह टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर बन गईं। तेलंगाना के बदराचलम से आने वाली इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज की बदौलत भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Similar Posts