< Back
खेल
India vs England, 4th T20I

India vs England, 4th T20I

खेल

IND vs ENG: आज चौथे टी20 में भारत और इंग्लैंड की टक्कर, देखें पुणे की पिच रिपोर्ट

Rashmi Dubey
|
31 Jan 2025 6:31 PM IST

India vs England, 4th T20I: आज पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज जारी है जिसमें भारत 2-1 से आगे चल रहा है। खेल का आगाज सात बजे से होगा।

इस सीरीज के पहले दो टी20 मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की थी, जबकि तीसरे टी20 में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए मैच जीत लिया। आज भारत की टीम सूर्यकुमार यादव की अगुआई में सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी वहीं इंग्लैंड की नजरें सीरीज में बने रहने पर हैं। हालांकि पुणे में भारत के लिए यह जीत आसान नहीं होगी।

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है। अब तक भारत ने यहां चार टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से दो में जीत हासिल की है । वहीं दो में हार का सामना करना पड़ा है। इस रिकॉर्ड को देखते हुए आज भारत और इंग्लैंड के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।

ऐसी है पुणे की पिच

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो सकती है। विशेष रूप से बीच के ओवरों में स्पिनर्स को अच्छा टर्न मिल सकता है। मैदान का आकार छोटा होने के कारण यहां छक्के और चौके लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं होता। इसके अलावा ओस का असर भी खेल पर पड़ सकता है जिससे टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

रिंकू सिंह की हो सकती है वापसी

भारत के लिए एक अच्छी खबर यह है कि युवा फिनिशर रिंकू सिंह फिट हो गए हैं। वहीं रिंकू आज खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस कारण ध्रुव जुरेल को टीम से बाहर किया जाना लगभग तय है। इसके अलावा स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी बाहर किया जा सकता है। सुंदर की जगह शिवम दुबे या रमनदीप सिंह को मौका मिल सकता है।

Similar Posts