< Back
खेल
IND W vs ENG W

IND W vs ENG W

खेल

IND W vs ENG W: अजेय बढ़त के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, लॉर्ड्स में शनिवार को इंग्लैंड से होगी भिड़ंत

Rashmi Dubey
|
18 July 2025 3:58 PM IST

IND W vs ENG W: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। शुरुआती मैच में चार विकेट से जीत दर्ज कर चुकी हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी।

विश्व कप से पहले बढ़ी चयन की होड़

इंग्लैंड के खिलाफ जारी यह वनडे सीरीज आगामी महिला विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। टीम में कई खिलाड़ियों के प्रभावशाली प्रदर्शन के चलते चयन को लेकर प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है, जिससे मुख्य कोच अमोल मजूमदार और कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए फैसला लेना आसान नहीं होगा।

रेणुका सिंह ठाकुर और पूजा वस्त्राकर की गैरमौजूदगी में टीम ने पहले मुकाबले में अनुभव रखने वाली अरुंधति रेड्डी की जगह युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को मौका दिया। 21 साल की इस खिलाड़ी ने दो विकेट लेकर खुद को साबित किया ।

शेफाली की वापसी से हरलीन की जगह पर बन सकता है संकट

स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग के लिए प्रतीका रावल टीम मैनेजमेंट की पसंद बनकर उभरी हैं, लेकिन शेफाली वर्मा का फॉर्म भी चयनकर्ताओं के लिए एक बड़ा फैक्टर है। टी20 इंटरनेशनल, WPL और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन ने शेफाली को फिर से मजबूत दावेदार बना दिया है। अगर वह अंतिम एकादश में वापसी करती हैं, तो रावल को तीसरे क्रम पर भेजा जा सकता है।

ऐसे में हरलीन देओल को प्लेइंग इलेवन में बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होगा। खासकर तब जब टीम में पहले से हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज मौजूद हैं। स्पिन विभाग में भी मुकाबला कड़ा है, जहां एन श्री चरणी के अलावा दीप्ति, स्नेहा राणा और राधा यादव जैसे अनुभवी विकल्प पहले से मौजूद हैं।

दीप्ति की फॉर्म पर नजर

पहले वनडे में नाबाद अर्धशतक जड़कर भारत को जीत दिलाने वाली दीप्ति शर्मा एक बार फिर टीम की अहम कड़ी बनकर उभर सकती हैं। अपनी उस पारी में उन्होंने ऋषभ पंत की शैली में एक हाथ से शानदार छक्का भी लगाया था, जिसने दर्शकों का खासा ध्यान खींचा। अब सभी की निगाहें शनिवार को लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे मुकाबले में उनके प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी।

भारत पहले ही इंग्लैंड को टी20 सीरीज में मात दे चुका है और अगर वनडे सीरीज भी जीत लेता है, तो 30 सितंबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप से पहले टीम का आत्मविश्वास और ऊंचा होगा।

Similar Posts