< Back
खेल
त्रिकोणीय सीरीज का आगाज, भारत बनाम श्रीलंका मुकाबला, युवा सितारों पर टिकी रहेंगी उम्मीदें...
खेल

IND vs SL: त्रिकोणीय सीरीज का आगाज, भारत बनाम श्रीलंका मुकाबला, युवा सितारों पर टिकी रहेंगी उम्मीदें...

Rashmi Dubey
|
26 April 2025 5:16 PM IST

India vs Sri Lanka women's tri series: भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार से श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज का अभियान शुरू करने जा रही है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया का सामना मेजबान श्रीलंका से होगा। वहीं तीसरी टीम के रूप में दक्षिण अफ्रीका भी टूर्नामेंट का हिस्सा है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम 27 अप्रैल से 11 मई तक चलने वाली इस सीरीज में मैदान पर उतरेगी। इस बार भारत की उम्मीदें युवा खिलाड़ियों, खासकर काशवी गौतम जैसे उभरते सितारों पर टिकी होंगी।

वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों की शुरुआत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस त्रिकोणीय सीरीज के जरिए साल के आखिर में घरेलू सरजमीं पर होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों की शुरुआत करने जा रही है। टीम का बल्लेबाजी विभाग मजबूत दिखाई दे रहा है, लेकिन गेंदबाजी संयोजन को लेकर अभी काम करने की जरूरत है। इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों पर खास निगाहें रहेंगी, खासतौर पर काशवी गौतम पर, जिन्होंने हाल ही में महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। काशवी ने 6.45 की बेहतरीन इकॉनमी रेट के साथ नौ मैचों में 11 विकेट झटके थे और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।

गेंदबाजी आक्रमण में अनुभव और युवाओं का मेल

तितास साधु, रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर जैसी प्रमुख तेज गेंदबाजों के चोटिल होकर बाहर हो जाने से भारतीय महिला टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण अब अरुंधति रेड्डी के अनुभव पर टिका है। ऑलराउंडर अमनजोत कौर टीम में दूसरी एकमात्र मध्यम गति की गेंदबाज के तौर पर मौजूद हैं। प्रेमदासा स्टेडियम की धीमी पिच को देखते हुए स्पिनरों की भूमिका और भी अहम हो जाएगी। सीनियर ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा के साथ-साथ मुंबई इंडियंस की युवा बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी से भी बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है। जरूरत पड़ने पर कप्तान हरमनप्रीत कौर भी अपनी ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी से योगदान दे सकती हैं।

जीत की रफ्तार बरकरार रखने की कोशिश

त्रिकोणीय सीरीज में उतरने से पहले भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ तीन-तीन वनडे मैचों की सीरीज में जीत दर्ज की थी। अब टीम का लक्ष्य इस जीत के सिलसिले को जारी रखना होगा। हालांकि, एक बार फिर शेफाली वर्मा को टीम में जगह नहीं मिली है।

इसके बावजूद कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना, पावर-हिटर ऋचा घोष, जेमिमा रॉड्रिग्स और हरलीन देयोल जैसी खिलाड़ियों की मौजूदगी भारतीय बल्लेबाजी क्रम को बेहद मजबूत बनाती है। दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर भी जरूरत पड़ने पर उपयोगी पारियां खेलने में सक्षम हैं, जिससे टीम का संतुलन और बेहतर हो जाता है।

बदलावों के साथ नई चुनौतियों के लिए तैयार श्रीलंका

जहां तक श्रीलंका की बात है, तो उसने अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं और अपेक्षाकृत नई टीम के साथ भारत की मजबूत इकाई का सामना करने उतरेगा। अनुभवी बाएं हाथ की स्पिनर इनोका राणावीरा की टीम में वापसी हुई है, जो श्रीलंका के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती प्रदान करेंगी। इसके अलावा सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी और कविशा दिलहारी जैसे अन्य स्पिनरों की मौजूदगी से श्रीलंका के स्पिन विभाग को मजबूती मिलेगी, जो प्रेमदासा स्टेडियम की धीमी पिचों पर खास भूमिका निभा सकते हैं।

डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होगा मुकाबला

त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन डबल राउंड रॉबिन प्रारूप में किया जाएगा, जहां प्रत्येक टीम चार-चार मैच खेलेगी। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 27 अप्रैल को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। लीग स्टेज के बाद अंक तालिका में शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। इस पूरे टूर्नामेंट के सभी मुकाबले कोलंबो के प्रतिष्ठित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे, जहां स्पिनरों का दबदबा देखने को मिल सकता है।

देखें ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, काशवी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, शुचि उपाध्याय/श्री चरणी, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान)।

Similar Posts