< Back
खेल
Ind Vs Pak Matches

Ind Vs Pak Matches

खेल

IND VS PAK: तनाव के बाद रद्द हो सकते हैं भारत-पाकिस्तान के ये 5 मैच? BCCI ले सकती है बड़ा फैसला

Rashmi Dubey
|
9 May 2025 4:39 PM IST

BCCI May Boycott 5 Ind Vs Pak Matches: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने ड्रोन से भारतीय शहरों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की, लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने हर बार उसे मुंहतोड़ जवाब दिया। बढ़ते तनाव के बीच अब इसका असर खेल की दुनिया पर भी नज़र आने लगा है। भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले करीब 5 क्रिकेट मैच रद्द किए जा सकते हैं। बीसीसीआई इसको लेकर जल्द ही अहम फैसला ले सकती है।

एशिया कप के मुकाबले रद्द होने की संभावना

इस साल होने वाले मेंस एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दो हाई-वोल्टेज मुकाबलों की उम्मीद जताई जा रही थी। आमतौर पर दोनों टीमें एक ही ग्रुप में होती हैं, जिससे ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में उनकी दो बार टक्कर तय मानी जाती है। फैंस भी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

लेकिन अब सीमा पार बढ़ते हमलों और कूटनीतिक तनाव के बीच बीसीसीआई इन मुकाबलों में हिस्सा लेने से इंकार कर सकती है। ऐसे में एशिया कप में भारत-पाक भिड़ंत पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

महिला वनडे से लेकर टी20 और अंडर-19 वर्ल्ड कप तक खतरे में भारत-पाक मुकाबले

भारत की मेजबानी में इस साल होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान की टक्कर लगभग तय मानी जा रही थी, क्योंकि टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। ऐसे में दोनों टीमों का आमना-सामना होना तय था। बता दें अब इस हाई-वोल्टेज मुकाबले पर भी संकट गहरा गया है।

इतना ही नहीं, अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में प्रस्तावित पुरुष टी-20 विश्व कप और पुरुष अंडर-19 विश्व कप में भी दोनों देशों के बीच मुकाबला होना था, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इन संभावित मैचों के रद्द होने की संभावना बढ़ गई है।

ICC को भेजा संदेश

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 12 साल से द्विपक्षीय क्रिकेट पूरी तरह बंद है, लेकिन आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के टूर्नामेंट्स में दोनों टीमें आमने-सामने होती रही हैं। हालांकि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सख्त रुख अपनाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र लिखकर साफ कर दिया कि भविष्य में किसी भी टूर्नामेंट में भारतीय टीम को पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में न रखा जाए। यह कदम दोनों देशों के बीच बिगड़ते संबंधों को क्रिकेट में शामिल करने से बचाने की दिशा में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है।

Similar Posts