< Back
खेल
Sarfaraz Khan

सरफराज खान 

खेल

IND vs India-A: इंग्लैंड की धरती पर गरजा सरफराज खान का बल्ला, 76 गेंदों पर जड़ा शतक

Rashmi Dubey
|
15 Jun 2025 2:48 PM IST

IND vs India-A Practice Match Updates: सरफराज खान ने एक बार फिर अपने बल्ले से चयनकर्ताओं को बड़ा संदेश दिया है। इंग्लैंड दौरे पर चल रहे अभ्यास मैच में इंडिया ए की ओर से खेलते हुए उन्होंने शुभमन गिल की कप्तानी वाली मुख्य टीम के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। बता दें कि वह अभी इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके प्रदर्शन ने एक बार फिर टीम में उनकी एंट्री को लेकर चर्चाओं को हवा दे दी है।

प्रैक्टिस मैच में सरफराज का शतक

केंटी काउंटी ग्राउंड पर भारत और इंडिया ए टीम के बीच खेले जा रहे इंट्रा स्क्वाड अभ्यास मैच में सरफराज खान ने शानदार शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह विकेट के लिए तरसते नज़र आए। उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। मोहम्मद सिराज ने भले ही 2 विकेट लिए, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी में काफी रन लुटाए। इस मैच में जहां युवा खिलाड़ियों ने खुद को साबित करने के मौके का फायदा उठाया। वहीं सीनियर गेंदबाजों का प्रदर्शन चिंता का विषय रहा।

चयनकर्ताओं को दिया संदेश

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने के बावजूद सरफराज खान ने हार नहीं मानी। इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए सरफराज ने पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 92 रनों की शानदार पारी खेली थी। अब अभ्यास मैच में उन्होंने शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया के खिलाफ शतक जड़ा। लगातार अच्छे प्रदर्शन के जरिए उन्होंने एक बार फिर चयनकर्ताओं को साफ संदेश दे दिया है कि वह टेस्ट टीम में जगह पाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

क्या सरफराज को मिलेगा मौका?

सरफराज खान के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब सवाल उठ रहा है कि क्या उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है। इस पर टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पहले ही बड़ा बयान दे चुके हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि अगर कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसे दौरे के बीच में भी टीम में शामिल किया जा सकता है। यही वजह है कि सरफराज हर मैच में खुद को साबित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर वह मुख्य टीम का हिस्सा बन सकें।

20 जून से शुरू होगा पहला टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से खेला जाएगा। भारत और इंडिया ए टीम के बीच चल रहे अभ्यास मैच का न तो लाइव प्रसारण हो रहा है और न ही लाइव स्ट्रीमिंग। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप पर उपलब्ध रहेगी।

Similar Posts