< Back
खेल
टीम इंडिया लीड्स पहुंची

टीम इंडिया लीड्स पहुंची

खेल

IND vs ENG 1st Test: पहले टेस्ट के लिए लीड्स पहुंची भारतीय टीम, इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होगा मुकाबला

Rashmi Dubey
|
17 Jun 2025 8:30 PM IST

Team India Arrived in Leeds IND vs ENG 1st Test: भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए लीड्स पहुंच गई है, जहां उसका सामना 20 जून से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड से होगा। एयरपोर्ट पर जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा समेत पूरी टीम इंडिया एक साथ नज़र आई। इससे पहले टीम इंडिया इस अहम सीरीज की तैयारियों के लिए 6 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना हुई थी।

हर्षित राणा को लेकर बढ़ी उत्सुकता

बता दें कि जब बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था, तो उसमें तेज गेंदबाज हर्षित राणा का नाम शामिल नहीं था। अब उन्हें लीड्स में टीम इंडिया के साथ देखा गया है, जिससे चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंडिया-ए की ओर से खेलने वाले कई खिलाड़ियों को भारत भेज दिया गया, लेकिन हर्षित राणा को इंग्लैंड में ही रहने को कहा गया।

इससे संकेत मिलते हैं कि टीम प्रबंधन उन्हें लेकर रणनीति बना रहा है। इस दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी टीम के साथ नज़र आए। केएल राहुल और बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल के बीच हंसी-मजाक का माहौल भी देखने को मिला।

हेडिंग्ली में मिली-जुली रही है टीम इंडिया की परफॉर्मेंस

लीड्स के हेडिंग्ली क्रिकेट ग्राउंड पर भारत का टेस्ट रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। यहां अब तक खेले गए 7 टेस्ट मैचों में भारत को सिर्फ 2 बार जीत मिली है। वहीं 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच ड्रॉ रहा है। हाल के वर्षों में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहतर रहा है, क्योंकि पिछले तीन टेस्ट मैचों में से दो में उसे जीत मिली। हेडिंग्ली की पिच पर चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करना बेहद चुनौतीपूर्ण माना जाता है। भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैदान पर आखिरी भिड़ंत 2021 में हुई थी, जिसमें इंग्लैंड ने पारी और 76 रनों से भारत को करारी शिकस्त दी थी।

Similar Posts