< Back
खेल
गाबा  में फिर से होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर! कब, कहां और कैसे देखें तीसरा टेस्ट...
खेल

IND vs AUS 3rd Test: गाबा में फिर से होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर! कब, कहां और कैसे देखें तीसरा टेस्ट...

Rashmi Dubey
|
10 Dec 2024 3:09 PM IST

IND vs AUS 3rd Test Live Stream: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट खत्म हो गया है, जहां ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। भारतीय टीम ने तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 19 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। सीरीज का तीसरा टेस्ट शनिवार यानी 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच का समय बदल गया है, भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को यह मैच देखने के लिए सुबह जल्दी उठना होगा। यह टेस्ट मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:50 बजे से खेला जाएगा। टॉस सुबह 5:20 बजे होगा ।

भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था, लेकिन डे-नाइट टेस्ट ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा। बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक दो डे-नाइट टेस्ट खेले हैं, जहां उसे दोनों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में अपने सभी पिंक बॉल टेस्ट जीते हैं। एडिलेड टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम ने WTC अंक तालिका में अपना शीर्ष स्थान खो दिया है। वहीं, भारत तीसरे नंबर पर आ गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है।

Similar Posts