< Back
खेल
Mohammed Shamis record

Mohammed Shami's record

खेल

IND vs BAN: कमबैक हो तो ऐसा! इस गेंदबाज़ ने मचाई सनसनी, पावरफुल रिकॉर्ड में मिचेल स्टार्क को छोड़ा पीछे

Rashmi Dubey
|
20 Feb 2025 6:34 PM IST

Mohammed Shami's record: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह टीम इंडिया के लिए कितने अहम हैं। दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए उद्घाटन मुकाबले में उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से सनसनी मचा दी। बांग्लादेश की टीम शुरुआती 10 ओवरों में सिर्फ 39 रन पर 5 विकेट गंवा बैठी जिसमें शमी का भी अहम योगदान रहा। उन्होंने ओपनर सौम्य सरकार को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा जबकि मेहदी हसन मिराज सिर्फ 5 रन बना सके।

इस शानदार प्रदर्शन के साथ शमी साल 2015 के बाद से वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में पावर-प्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

शमी ने स्टॉर्क को पछाड़ा

मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ते हुए पावर-प्ले में विकेट लेने के मामले में दूसरी पायदान हासिल कर ली है। 2015 से अब तक स्टार्क ने 32.8 ओवरों में 19 विकेट चटकाए थे लेकिन शमी ने सिर्फ 19.8 ओवर में 20 विकेट लेकर उन्हें पीछे छोड़ दिया।

बता दें शमी ने मेहदी हसन मिराज का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। उनकी यह किफायती और घातक गेंदबाजी दिखाती है कि वह पावर-प्ले में कितने खतरनाक गेंदबाज साबित हुए हैं।

पावर-प्ले के बादशाह

अगर बात की जाए 2015 से अब तक वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में पावर-प्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने की, तो इस सूची में न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने 33.6 ओवरों में 26 विकेट चटकाए हैं।

वहीं इस लिस्ट में इंग्लैंड के क्रिस वोक्स (40.2 ओवरों में 14 विकेट) चौथे स्थान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (38.3 ओवरों में 13 विकेट) पांचवें नंबर पर काबिज हैं।

Similar Posts