< Back
खेल
Rohit Sharma As Captain

Rohit Sharma As Captain

खेल

Rohit Sharma: कप्तान के तौर पर कैसा रहा हिटमैन का रिकॉर्ड? जानें आकड़े क्या कहते हैं...

Rashmi Dubey
|
3 March 2025 5:18 PM IST

Rohit Sharma As Captain: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचकर एक और बड़े खिताब की ओर कदम बढ़ा चुकी है। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान बन पाएंगे? इस लेख में जानते हैं कि तीनों फॉर्मेट में रोहित का कप्तानी रिकॉर्ड कैसा रहा है।

ODI में रोहित शर्मा की कप्तानी का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। रोहित ने अब तक 54 वनडे मैचों में टीम की कमान संभाली है, जिनमें से भारत ने 40 मैच जीते हैं, जबकि 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस फॉर्मेट में रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 74.07 है। यह आकड़े उनकी नेतृत्व क्षमता को बखूबी दर्शाता है।

टेस्ट फॉर्मेट में रोहित का रिकॉर्ड

वहीं, टेस्ट फॉर्मेट में रोहित ने 22 मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है, जिनमें से 12 मैचों में जीत हासिल हुई है। इसके आलावा 9 मैचों में हार मिली और 3 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इस फॉर्मेट में रोहित की कप्तानी में भारत ने 50 फीसदी मैचों में जीत दर्ज की है।

टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा की कप्तानी का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने वनडे और टेस्ट के साथ ही 62 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है। इस फॉर्मेट में उनकी कप्तानी में भारत ने 49 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच टाई रहा। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 74.41 है। इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा था। महेंद्र सिंह धोनी के बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने।

अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि क्या रोहित चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर अपनी कप्तानी को और यादगार बना पाएंगे।

Similar Posts