< Back
हॉकी
पिछले साल के प्रदर्शन से हमें प्रेरणा मिल रही और हमारा मनोबल नहीं गिरा : नवजोत कौर
हॉकी

पिछले साल के प्रदर्शन से हमें प्रेरणा मिल रही और हमारा मनोबल नहीं गिरा : नवजोत कौर

Swadesh Digital
|
25 April 2020 8:23 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम की फॉरवर्ड खिलाड़ी नवजोत कौर ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से टीम का मनोबल बिल्कुल नहीं गिरा है और टीम ने पिछले साल जो अच्छा प्रदर्शन किया था उसी से प्रेरणा लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते सभी खेल गतिविधियां या तो स्थगित हो गई हैं या फिर उन्हें रद्द कर दिया गया है और इस महामारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

हॉकी इंडिया की एक प्रेस रिलीज में नवजोत ने कहा, 'हमने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था। महिला सीरीज और हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में जीत मिलने से हमारा मनोबल बढ़ा हुआ है। इस वक्त टीम के खिलाड़ी अपनी अपनी फिटनेस को बरकरार रखने पर ध्यान दे रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'हमें इस लॉकडाउन में अपने शौक पूरा करने का भरपूर मौका मिल रहा है। आमतौर पर हमें ज्यादा समय नहीं मिल पाता और हम व्यस्त रहते हैं। मगर अब मैं इस खाली समय में चित्रकारी कर रही हूं और नेटफ्लिक्स पर अपने मनपसंद शो देख रही हूं।'

चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस की वजह से दुनिया में 27 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और इसके चलते करीब दो लाख लोग अपनी जान गवा चुके हैं। भारत भी इस महामारी से अछूता नहीं है और यहां भी संक्रमित लोगों का आंकड़ा 25000 पहुंच चुका है। वहीं 775 लोगों की इसके चलते मौत हुई है।

Similar Posts