< Back
खेल
वानखेड़े में हिटमैन को मिला खास सम्मान, रोहित शर्मा स्टैंड का भव्य उद्घाटन, CM फडणवीस और शरद पवार रहे मौजूद
खेल

Rohit Sharma Stand: वानखेड़े में 'हिटमैन' को मिला खास सम्मान, रोहित शर्मा स्टैंड का भव्य उद्घाटन, CM फडणवीस और शरद पवार रहे मौजूद

Rashmi Dubey
|
16 May 2025 6:16 PM IST

Rohit Sharma Stand inaugurated at Wankhede Stadium: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को उनके बेहतरीन क्रिकेट करियर और भारतीय क्रिकेट में अमूल्य योगदान के लिए खास सम्मान मिला है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने वानखेड़े स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम 'रोहित शर्मा स्टैंड' रखा है। शुक्रवार 16 मई को आयोजित इस समारोह में वानखेड़े स्टेडियम उस ऐतिहासिक पल का गवाह बना जब 'हिटमैन' को उनके घरेलू मैदान पर यह यादगार तोहफा मिला। 18 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देश का नाम रोशन कर रहे रोहित के लिए यह पल बेहद खास रहा।

टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को मिला खास सम्मान

रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन शुक्रवार 16 मई को वानखेड़े स्टेडियम में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान किया गया। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि वे टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान रोहित शर्मा को इस अनोखे सम्मान से सम्मानित करना चाहते हैं।

MCA ने इस स्टैंड का उद्घाटन IPL 2025 के दौरान करने की योजना बनाई थी, लेकिन टूर्नामेंट के बीच में ही रोक दिए जाने के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। हालाँकि, अब MCA ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

माता-पिता के हाथों मिला सबसे बड़ा सम्मान

वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित इस खास कार्यक्रम के दौरान रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन उनके माता-पिता ने किया। रोहित के साथ उनकी पत्नी, माता-पिता, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, एमसीए के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार, मौजूदा अध्यक्ष अजिंक्य नाइक और क्रिकेट प्रशंसक भी मौजूद थे। सबसे खास पल तब आया जब स्टैंड खोलने का बटन रोहित ने खुद नहीं बल्कि उनके माता-पिता ने दबाया।


रोहित शर्मा ने इस सम्मान को अपने करियर का सबसे खास पल बताया और कहा कि वानखेड़े स्टेडियम में दोबारा खेलने का अनुभव उनके लिए अलग होगा। टीम इंडिया के वनडे कप्तान ने कहा, "मैंने दो फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन अभी भी एक फॉर्मेट खेल रहा हूं। इसलिए खेलते हुए इस तरह का सम्मान पाना मेरे लिए बेहद खास है। 21 मई को जब मैं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए खेलूंगा, तो स्टैंड्स पर अपना नाम देखना मेरे लिए यादगार पल होगा।"

वानखेडे स्टेडियम में तीन साल में तीन बड़े सम्मान

इस कार्यक्रम में रोहित शर्मा के साथ-साथ शरद पवार स्टैंड का भी उद्घाटन किया गया। शरद पवार लंबे समय तक MCA के अध्यक्ष रह चुके हैं और इसी दौरान वे BCCI के अध्यक्ष भी बने थे। उनके कार्यकाल में BCCI का मुख्यालय कोलकाता से मुंबई शिफ्ट हुआ था। पिछले तीन सालों में MCA ने वानखेडे स्टेडियम में लगातार तीन खास पहलों को शामिल किया है। 2023 में सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया, जबकि 2024 में 2011 विश्व कप फाइनल में एमएस धोनी के विजयी छक्के के बाद जिस सीट पर गेंद गिरी थी, उसे विशेष दर्जा दिया गया।

Similar Posts