< Back
खेल
IND VS AUS Semifinal

IND VS AUS Semifinal 

खेल

CT Semifinal 2025: 10 साल बाद फिर दोहराएगा इतिहास! ICC वनडे टूर्नामेंट में सेमीफाइनल का वही रोमांचक मुकाबला...

Rashmi Dubey
|
3 March 2025 2:24 PM IST

10 साल बाद फिर दोहराएगा इतिहास: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की लाइन-अप देखकर ऐसा लगता है जैसे 2015 वर्ल्ड कप की कहानी दोहराई जा रही हो। 4 और 5 मार्च को होने वाले मुकाबलों में वही टीमें आमने-सामने होंगी जो 10 साल पहले थीं। पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा, जबकि दूसरे में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड भिड़ेंगे। फाइनल में जगह बनाने के लिए चारों टीमों के बीच फिर से वही रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी, जिसने एक दशक पहले फैंस को उत्साहित किया था। अब देखना यह है कि क्या इतिहास खुद को पूरी तरह दोहराएगा या इस बार कुछ नया होगा।

ICC वनडे टूर्नामेंट में 10 साल बाद फिर वही सेमीफाइनल भिडंत

ICC वनडे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 10 साल पुरानी कहानी तो फिर से देखने को मिलेगी, लेकिन टीम इंडिया के नजरिए से इस बार अंजाम अलग होना चाहिए। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की लाइन-अप बिल्कुल वैसी ही है जैसी वर्ल्ड कप 2015 में थी। तब भी भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था और साउथ अफ्रीका की टीम न्यूजीलैंड से भिड़ी थी।

उस समय टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में ही थम गया था। लेकिन इस बार, भारत के पास न सिर्फ फाइनल में जगह बनाने का मौका है, बल्कि 10 साल पुराने उस अधूरे हिसाब को बराबर करने का भी सुनहरा अवसर है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार इतिहास बदलता है या फिर से वही नतीजा देखने को मिलता है।

क्या इस बार पलटेगा खेल?

2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 95 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से मात दी थी। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मुकाबलों का क्रम थोड़ा बदल गया है। इस बार पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होगी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे।

इस दिन खेला जाएगा सेमीफाइनल

4 और 5 तारीख को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दोनों सेमीफाइनल खेले जाएंगे। इन दो दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि क्या 10 साल पुराना इतिहास खुद को दोहराता है या इस बार कुछ नया देखने को मिलता है। जिस तरह से भारत और साउथ अफ्रीका ने अब तक इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया है, उसके बाद किसी भी नतीजे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Similar Posts