< Back
खेल
18 मैचों में 97 विकेट लेकर क्रिकेट की नई उम्मीद बने हर्ष दुबे, इंग्लैंड के खिलाफ करेंगे टीम इंडिया में डेब्यू
खेल

Harsh Dubey: 18 मैचों में 97 विकेट लेकर क्रिकेट की नई उम्मीद बने हर्ष दुबे, इंग्लैंड के खिलाफ करेंगे टीम इंडिया में डेब्यू

Rashmi Dubey
|
17 May 2025 6:06 PM IST

Who Is Harsh Dubey : टीम इंडिया अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हो रही है। वहीं इंडिया ए टीम भी इंग्लैंड का दौरा करेगी। इंडिया ए टीम इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो अनौपचारिक चार दिवसीय मैच खेलेगी। बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए इंडिया ए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, जिसकी कप्तानी बंगाल के अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन करेंगे। इस टीम में करुण नायर, ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर जैसे स्टार खिलाड़ियों के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले हर्ष दुबे का भी नाम शामिल है।

इंडिया ए टीम में चुने गए युवा स्पिनर हर्ष दुबे

इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई इंडिया ए टीम में सबसे ज्यादा ध्यान 22 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर हर्ष दुबे ने खींचा है। पुणे के इस युवा खिलाड़ी ने दिसंबर 2022 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था । उन्होंने केवल तीन सीजन में ही अपनी काबिलियत से सभी का ध्यान आकर्षित किया है। इसी महीने आईपीएल में उतरे हर्ष ने अपनी जादुई गेंदबाजी से चयनकर्ताओं का दिल जीत लिया है। इसके साथ ही वह इंडिया ए टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में हर्ष दुबे का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन

हर्ष दुबे ने रणजी ट्रॉफी के 2024-25 सीजन में अपनी गेंदबाजी का कारनामा दिखाया। उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा। इस सीजन में उन्होंने कुल 69 विकेट लेकर विदर्भ को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। यह उनके करियर का एक बड़ा मील का पत्थर रहा। हर्ष ने अब तक 18 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 97 विकेट लिए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हुए हर्ष दुबे

सनराइजर्स हैदराबाद ने हाल ही में आर स्मरण की जगह हर्ष दुबे को अपनी टीम में शामिल किया, जिसके लिए टीम ने 30 लाख रुपये खर्च किए। हालांकि, व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। हर्ष ने लिस्ट ए क्रिकेट में 34.66 की औसत से 21 विकेट और टी20 में 16 मैचों में 6.78 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए हैं। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उनके खेल में जबरदस्त सुधार हुआ है, जिसने उनके क्रिकेट सफर को नई ऊंचाइयां दी हैं।

देखें इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-A का स्क्वॉड

करुण नायर, यशस्वी जायसवाल, शार्दुल ठाकुर, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, मानव सुथार, मुकेश कुमार, तनुष कोटियां, हर्षित राणा,आकाश दीप, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, अंशुल कम्बोज, तुषार देशपांडे, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान), हर्ष दुबे, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान)।

साई सुदर्शन और शुभमन गिल ( दूसरे मैच से उपलब्ध होंगे)।

Similar Posts