< Back
खेल
PSL Draft Highlights

PSL Draft Highlights

खेल

PSL ड्रॉफ्ट में हुआ मजेदार वाकया: PCB की लापरवाही ने खींचा ध्यान, वीडियो तेजी से हुआ वायरल, देखें

Rashmi Dubey
|
13 Jan 2025 9:11 PM IST

PSL vs IPL confusion: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के खिलाड़ियों के ड्राफ्ट का आयोजन 13 जनवरी को हुआ। इस बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसे एक अनोखे अंदाज में आयोजित करने का फैसला किया और हजारीबाग में खुले आसमान के नीचे ड्राफ्ट की व्यवस्था की। सभी टीमें खुली जगह में अपनी-अपनी टेबल लगाकर बैठी थीं।

खिलाड़ियों की नीलामी तो ठीक ढंग से हुई, लेकिन इस इवेंट के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं हुईं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। PCB की कुछ बड़ी गलतियों की वजह से आयोजन की काफी आलोचना हो रही है और ये सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

PSL ड्राफ्ट में PCB की लापरवाहियां बनी मजाक का कारण

1. चीफ गेस्ट की सबसे बड़ी चूक

PSL ड्राफ्ट के दौरान चीफ गेस्ट से बड़ी गलती हो गई। जब उन्हें स्टेज पर बुलाया गया, तो उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की जगह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नाम ले लिया। यह साफ दिखा रहा था कि उन्होंने इस इवेंट के लिए कोई तैयारी नहीं की थी। अपनी ही लीग का नाम भूल जाना PCB के लिए शर्मिंदगी का सबसे बड़ा कारण बना।

2. माइक खराबी से आयोजन हुआ अव्यवस्थित

ड्राफ्ट के दौरान तकनीकी खामियां भी सामने आईं। कई बार माइक बंद हो जाने से टीम प्रतिनिधियों को चिल्लाकर अपनी बोली लगानी पड़ी। यहां तक कि चिल्लाने के बावजूद आवाज लोगों तक नहीं पहुंच रही थी। इस तकनीकी गड़बड़ी ने न केवल आयोजन को खराब किया बल्कि PCB की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए।

3. लाइव टेलीकास्ट पर प्रेजेंटर ने की स्मोकिंग

सोशल मीडिया पर एक और घटना ने लोगों का ध्यान खींचा। लाइव टेलीकास्ट के दौरान PCB के प्रेजेंटर को कैमरे पर स्मोकिंग करते हुए देखा गया। यह न केवल दर्शकों के लिए अजीब था बल्कि आयोजन की गंभीरता पर भी सवाल उठाता है।

4. खिलाड़ियों की तस्वीर और नाम में गड़बड़ी

ड्राफ्ट के दौरान खिलाड़ियों के नाम और तस्वीरों में भी असंगतियां देखी गईं। जिस खिलाड़ी का नाम लिया जा रहा था, स्क्रीन पर उसकी जगह किसी और की फोटो दिखाई जा रही थी। यह गलती बार-बार हुई, जिससे PCB की व्यवस्था और अधिक सवालों के घेरे में आ गई।

इन घटनाओं ने सोशल मीडिया पर PCB की काफी आलोचना कराई। इवेंट की लापरवाहियां और चूक ने PSL ड्राफ्ट को मजाक का कारण बना दिया । इसे एक असफल आयोजन के रूप में याद किया जाएगा।

Similar Posts