< Back
खेल
Novak Djokovic French Open 2025

Novak Djokovic French Open 2025

खेल

French Open: फ्रेंच ओपन में जोकोविच का अपराजेय अभियान जारी, लगातार 16वीं बार चौथे दौर में पहुंचे

Rashmi Dubey
|
1 Jun 2025 3:05 PM IST

French Open 2025: 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2025 में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए लगातार 16वीं बार चौथे दौर में जगह बना ली है। तीसरे दौर में उन्होंने ऑस्ट्रिया के क्वालीफायर फिलिप मिसोलिच को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-2 से हराया। अब प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका सामना ब्रिटेन के कैम नोरी से होगा, जिनके खिलाफ जोकोविच का अब तक 5-0 का अपराजेय रिकॉर्ड रहा है।

PSG की जीत के जश्न के बीच जोकोविच का मुकाबला

नोवाक जोकोविच और फिलिप मिसोलिच का मुकाबला पेरिस के प्रसिद्ध कोर्ट फिलिप-चैटियर में खेला गया, जो पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के घरेलू स्टेडियम से कुछ ही दूर स्थित है। शनिवार को PSG ने जर्मनी के म्यूनिख में इंटर मिलान को 5-0 से हराकर अपनी पहली चैंपियंस लीग ट्रॉफी जीती। इस जीत का जश्न पेरिस में जोरों पर था, जिसके चलते स्टेडियम के आस-पास लगातार पटाखों की आवाजें गूंज रही थीं। इस ऐतिहासिक फुटबॉल जीत के बीच भी जोकोविच ने अपना मैच जीतने का शानदार प्रदर्शन जारी रखा।

PSG की जीत पर जोकोविच ने क्या कहा?

नोवाक जोकोविच ने स्वीकार किया कि वे फ्रेंच ओपन के अपने मुकाबले के दौरान फुटबॉल फाइनल को टेलीविजन पर देखना ज्यादा पसंद करते। एकतरफा जीत के बाद उन्होंने कहा, "यह काफी दिलचस्प था। स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी फुटबॉल मैच पर ध्यान दे रहे थे। मैं सुन सकता था कि उन्होंने कब गोल किया और कई बार जश्न मनाया।" जोकोविच ने आगे बताया, "मैं सोच रहा था....वाह, पेरिस ने तो बहुत सारे गोल कर दिए। जब मुझे पता चला कि स्कोर 5-0 है, तो सच में यह शानदार रिजल्ट था।"

नोवाक जोकोविच ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में 153वें रैंकिंग के फिलिप मिसोलिच जैसी कम रैंक वाले खिलाड़ी से अब तक कभी हार नहीं मानी है। इस मैच में भी जोकोविच ने पूरी पकड़ बनाए रखी और दबदबा कायम रखा। हालांकि जोकोविच को मिसोलिच की दूसरी सर्विस पर सात ब्रेक प्वाइंट मिले, लेकिन वे उनमें से किसी को भी भुना नहीं पाए। 38 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी ने 33 विनर्स लगाए और अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ़ सिर्फ़ 14 अनफोर्स्ड एरर किए, जो उनसे 15 साल छोटे हैं।

Similar Posts