< Back
खेल
Freestyle Grand Slam

Freestyle Grand Slam

खेल

Freestyle Grand Slam: सेमीफाइनल में पहुंचे एरिगेसी, प्रज्ञानंद की खिताबी उम्मीदों को झटका

Rashmi Dubey
|
18 July 2025 4:52 PM IST

Freestyle Grand Slam: भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने फ्रीस्टाइल ग्रैंडस्लैम शतरंज टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसातोरोव को 1.5-0.5 से हराया। वहीं आर प्रज्ञानंद का सफर टूर्नामेंट में थम गया है। उन्हें अमेरिका के फैबियानो कारुआना के खिलाफ मुकाबले में 3-4 से हार का सामना करना पड़ा।

तीन बार बढ़त के बाद हारे प्रज्ञानंद

फ्रीस्टाइल ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में आर प्रज्ञानंद और फैबियानो कारुआना के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। दोनों के बीच कुल सात बाजियां खेली गईं, जिनमें से तीन में प्रज्ञानंद ने बढ़त बनाई। उन्होंने पहली बाजी जीतकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन अगली बाजियों में बराबरी का संघर्ष चलता रहा।

छठे गेम तक स्कोर लगभग बराबर था, लेकिन निर्णायक सातवाँ गेम जीतकर कारुआना ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस हार के बाद प्रज्ञानंदा टूर्नामेंट के निचले ब्रैकेट में पहुँच गए हैं, जहाँ अब उन्हें अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ संघर्ष करना होगा।

सेमीफाइनल में भिड़ेंगे अर्जुन और एरोनियन

फ्रीस्टाइल ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल चरण में अमेरिका के लेवोन एरोनियन और हैंस मोक निएमैन ने भी शानदार जीत दर्ज की। एरोनियन ने हिकारू नाकामुरा को 2.5-1.5 से हराया, जबकि निएमैन ने जोवोखिर सिंदारोव को 4-2 से मात दी। अब सेमीफाइनल में अर्जुन एरिगेसी का मुकाबला एरोनियन से होगा और निएमैन का सामना फैबियानो कारूआना से होगा।

कार्लसन की वापसी

टूर्नामेंट के निचले वर्ग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने दमदार वापसी की है। उन्होंने भारत के विदित गुजराती को 2-0 से हराकर अपनी जीत की लय दोबारा हासिल कर ली। अन्य मुकाबलों में अमेरिका के वेस्ली सो ने सैमुअल सेवियन को लीनियर डोमिनगेज पेरेज ने बिबिसारा अस्सौबायेवा को 1.5-0.5 से हराया। वहीं जर्मनी के विन्सेंट कीमर ने रॉबसन रे को 2.5-1.5 से शिकस्त दी।

Similar Posts