< Back
खेल
ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद

ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद

खेल

Chess: ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद का कारनामा, शतरंज के बादशाह कार्लसन को दी करारी शिकस्त

Rashmi Dubey
|
17 July 2025 2:55 PM IST

Rameshbabu Praggnanandhaa Beat Magnus Carlson : भारत के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने लास वेगास में चल रहे फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम टूर में वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन पर शानदार जीत दर्ज की। 19 वर्षीय प्रज्ञानंद ने पांच बार के विश्व चैंपियन को मात्र 39 चालों में हरा दिया है। नॉर्वे के ग्रैंडमास्टर कार्लसन हाल ही में भारत के मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश से लगातार हार चुके हैं। अब उन्हें प्रज्ञानंद से भी करारी हार का सामना करना पड़ा।

यह मुकाबला टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के चौथे राउंड में खेला गया। प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार, हर खिलाड़ी को 10 मिनट का समय और प्रत्येक चाल पर 10 सेकंड का अतिरिक्त समय मिलता है।

फॉर्म में लौटे प्रज्ञानंद

आर प्रज्ञानंद ग्रुप व्हाइट में 4.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ काले मोहरों से ड्रॉ खेलते हुए की। इसके बाद प्रज्ञानंद ने असाउबायेवा को हराया । तीसरे राउंड में कीमर को भी काले मोहरों से शिकस्त दी। चौथे राउंड में उन्होंने अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को चौंका दिया।

खिताबी दौड़ से बाहर हुए कार्लसन

मैग्नस कार्लसन पेरिस और कार्लजूए में फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीत चुके हैं, लेकिन लास वेगास में उन्हें खिताबी दौड़ से बाहर होना पड़ा। राउंड-रॉबिन चरण में उतार-चढ़ाव भरे प्रदर्शन के चलते वे अपने ग्रुप में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे। इसके बाद प्लेऑफ में लेवोन अरोनियन से हारकर वह निचले ब्रैकेट में पहुंच गए, जहां अब वे तीसरे स्थान से ऊपर नहीं आ सकते।

शुरुआत में चमके कार्लसन

कार्लसन ने टूर्नामेंट की शुरुआत दो शानदार जीत के साथ की, लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन गिरता चला गया। उन्हें प्रज्ञानंद और वेस्ली सो से हार का सामना करना पड़ा, जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे। इस स्थिति में उन्हें अंतिम राउंड में हर हाल में जीत चाहिए थी, ताकि टाईब्रेकर का मौका मिले। उन्होंने बिबिसारा अस्सौबायेवा को तो हरा दिया, लेकिन प्लेऑफ में लेवोन अरोनियन से दोनों मुकाबले हार गए। इसके चलते वह टॉप ब्रैकेट में पहुंचने से चूक गए।

शीर्ष खिलाड़ियों की जंग

प्रज्ञानंदा, नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव और जावोखिर सिंडारोव ने अपने ग्रुप में 4.5/7 अंक लेकर तालिका में संयुक्त रूप से टॉप पर जगह बनाई। वहीं अरोनियन ने 4 अंक हासिल कर कार्लसन को पीछे छोड़ दिया। ब्लैक ग्रुप में हिकारू नाकामुरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 में से 6 अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया। हांस नीमन, फैबियानो कारूआना और अर्जुन एरिगैसी भी नॉकआउट स्टेज में पहुंच गए। कारूआना ने शुरुआती छह मुकाबले ड्रॉ खेले, लेकिन अंतिम राउंड में नीमन को हराकर अहम जीत दर्ज की।

अब शुरू होगा नॉकआउट का रोमांच

लास वेगास के विंन होटल में हो रहे इस ऐतिहासिक फ्रीस्टाइल शतरंज टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में अब 16 खिलाड़ी बचे हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी जैसे कार्लसन और कीमर निचले ब्रैकेट से वापसी की कोशिश करेंगे, जबकि बाकी सीधा खिताब जीतने की रेस में बने हुए हैं। गुरुवार को क्वार्टरफाइनल मुकाबले होंगे, जहां जीतने वाले खिलाड़ी 2 लाख अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि की ओर कदम बढ़ाएंगे, जबकि हारने वाले निचले ब्रैकेट में उतर जाएंगे।

Similar Posts