< Back
खेल
Rishabh Pant

Rishabh Pant

खेल

Rishabh Pant: 148 साल में पहली बार, ऋषभ पंत बने टेस्ट इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी

Rashmi Dubey
|
24 July 2025 8:55 PM IST

Rishabh Pant Test Record: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में एक अनोखा मुकाम हासिल किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में पहली बार बतौर विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज़ 1000 रन का आंकड़ा पार किया है। पंत ने इंग्लैंड की धरती पर करीब 45 की शानदार औसत से रन बनाते हुए यह कीर्तिमान स्थापित किया, जिसमें उनके नाम चार शतक और पांच अर्धशतक दर्ज हैं।

विदेश में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बने पंत

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक नया इतिहास रच दिया है। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने विदेश में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने ही नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड उनके ही नाम था, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 879 रन बनाए थे। अब इंग्लैंड में 450 से ज्यादा रन बनाकर उन्होंने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।

चौथे टेस्ट के पहले दिन जब ऋषभ पंत 37 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी उन्हें गंभीर चोट लग गई। इसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। स्कैन में खुलासा हुआ कि उनके पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर है। इस चोट की वजह से वह न केवल चौथे टेस्ट में कीपिंग नहीं कर पाएंगे बल्कि सीरीज के 5वें और अंतिम टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने जानकारी दी कि जरूरत पड़ने पर पंत चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी जरूर करेंगे, लेकिन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल को सौंपी गई है।

चोट के बावजूद मैदान पर उतरे पंत

चोटिल पैर के साथ चलने में तकलीफ के बावजूद ऋषभ पंत ने जज़्बा दिखाया। दूसरे दिन बल्लेबाजी करने मैदान पर लौटे। वह 37 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाने उतरे और शानदार अंदाज़ में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह इस टेस्ट सीरीज में पंत का तीसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने 54 रन की बहुमूल्य पारी खेली।

Similar Posts