< Back
खेल
T20 tri-series and Test matches

T20 tri-series and Test matches

खेल

Tri-series: IPL 2025 के बाद धमाकेदार क्रिकेट एक्शन! टी20 त्रिकोणीय सीरीज और टेस्ट मैचों का पूरा शेड्यूल जारी...

Rashmi Dubey
|
27 March 2025 6:23 PM IST

T20 tri-series and Test matches: IPL 2025 के बाद क्रिकेट फैंस को और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, क्योंकि जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने होम सीजन का ऐलान कर दिया है। 27 मार्च को घोषित शेड्यूल के अनुसार, जिम्बाब्वे की टीम लंबे समय बाद अपने घर में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके अलावा इन दोनों टीमों के साथ एक टी20 त्रिकोणीय सीरीज का भी आयोजन किया जाएगा। जिम्बाब्वे क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर गिवमोरी मकोनी ने इसे देश के लिए अब तक का सबसे बड़ा घरेलू क्रिकेट सीजन बताया। यह हाई-वोल्टेज क्रिकेट एक्शन 28 जून से 11 अगस्त तक चलेगा।

11 साल बाद अपने घर में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे की टीम लंबे समय बाद अपने घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। आखिरी बार दोनों टीमों के बीच दिसंबर 2017 में एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेला गया था, लेकिन अब 11 साल बाद जिम्बाब्वे अपने घर में प्रोटियाज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। यह ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज 28 जून से 10 जुलाई तक आयोजित होगी। पहला टेस्ट 28 जून से 2 जुलाई तक और दूसरा टेस्ट 6 जुलाई से 10 जुलाई तक बुलावायो के मैदान पर खेला जाएगा।

टेस्ट सीरीज के बाद टी20 त्रिकोणीय सीरीज का रोमांच

टेस्ट सीरीज के समापन के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट एक रोमांचक टी20 त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी करेगा। इस सीरीज में मेजबान जिम्बाब्वे के अलावा साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें भी हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता की शुरुआत 14 जुलाई से होगी और फाइनल मुकाबला 26 जुलाई को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में सभी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलने का मौका मिलेगा। लीग स्टेज के अंत में टॉप-2 टीमों के बीच खिताबी मुकाबला होगा। इस पूरी सीरीज के सभी मैच हरारे के स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिससे क्रिकेट फैंस को भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से होगा होम शेड्यूल का समापन

टी20 त्रिकोणीय सीरीज के समापन के बाद जिम्बाब्वे अपनी घरेलू क्रिकेट सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। यह सीरीज टीम के होम शेड्यूल की अंतिम प्रतियोगिता होगी। दोनों मुकाबले बुलावायो के मैदान पर खेले जाएंगे, जिसमें पहला टेस्ट 30 जुलाई से शुरू होगा। वहीं दूसरा टेस्ट 7 अगस्त से खेला जाएगा। इस सीरीज के जरिए जिम्बाब्वे को एक और मजबूत टीम के खिलाफ अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलेगा।

Similar Posts