< Back
खेल
Harry Brook

Harry Brook

खेल

Harry Brook: इंग्लिश बैटिंग का फ्लॉप शो, लेकिन हार का बहाना स्मॉग? हैरी ब्रूक के बयान पर छिड़ा विवाद!

Rashmi Dubey
|
24 Jan 2025 10:52 PM IST

Harry Brook: पहले टी20 में करारी हार झेलने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर भारतीय फैंस हैरान रह जाएंगे। ब्रूक ने हार का ठीकरा कोलकाता के मौसम पर फोड़ते हुए दावा किया कि स्मॉग के कारण इंग्लिश बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनर्स की गेंदों को पढ़ने में मुश्किल हुई। उन्होंने उम्मीद जताई कि चेन्नई में मौसम साफ रहेगा, जिससे वे गेंद को बेहतर तरीके से देख सकेंगे। उनके इस बयान ने क्रिकेट जगत में चर्चा छेड़ दी है!

कोलकाता में करारी हार के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ठहराया मौसम को जिम्मेदार

पहले टी20 में भारतीय स्पिनर्स के सामने इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई थी, लेकिन हार के बाद हैरी ब्रूक ने चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि कोलकाता में स्मॉग ज्यादा था, जिससे इंग्लिश बल्लेबाजों को गेंद पढ़ने में दिक्कत हुई।

अब चेन्नई के मौसम को ब्रूक ने साफ बता दिया है, तो देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड की टीम इस बार कैसा प्रदर्शन करती है।

हैरी ब्रूक का विवादित बयान

कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। सिर्फ कप्तान जॉस बटलर ने अर्धशतक लगाया, लेकिन ब्रूक, डकेट, सॉल्ट और लिविंगस्टन बुरी तरह फ्लॉप रहे। अर्शदीप सिंह की धारदार गेंदबाजी और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी के सामने इंग्लैंड की टीम ढह गई।

हालांकि, अपनी बल्लेबाजी विफलता स्वीकार करने के बजाय, हैरी ब्रूक ने हार का ठीकरा कोलकाता के स्मॉग पर फोड़ दिया। लेकिन बड़ा सवाल ये है अगर स्मॉग की वजह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को गेंद नहीं दिख रही थी, तो फिर जॉस बटलर ने अर्धशतक कैसे जड़ा? अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक पारी कैसे खेली? क्या ये खिलाड़ी बिना देखे ही बल्ला घुमा रहे थे?

अब चेन्नई के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम कैसे खेलती है, ये देखने वाली बात होगी। क्या वे इस बार बहानों से बचेंगे या फिर कोई नया कारण गिनाएंगे?

Similar Posts