< Back
खेल
ऋषभ पंत और शुभमन गिल की ऑन-फील्ड नोकझोंक वायरल, स्टंप माइक की लाइन ने जीता फैंस का दिल, VIDEO
खेल

ENG VS IND: ऋषभ पंत और शुभमन गिल की ऑन-फील्ड नोकझोंक वायरल, स्टंप माइक की लाइन ने जीता फैंस का दिल, VIDEO

Rashmi Dubey
|
22 Jun 2025 2:34 PM IST

Rishabh Pant Stump Mic Video Viral: लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन का मैच रोमांचक मोड़ पर है। वहीं टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान हुई मजेदार बातचीत भी चर्चा में आ गई है। दूसरे दिन विकेटकीपर ऋषभ पंत और कप्तान शुभमन गिल की जडेजा से बातचीत स्टंप माइक में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

स्टंप माइक पर पंत का मजाकिया अंदाज़

रवींद्र जडेजा की एक गेंद पर इंग्लिश बल्लेबाज़ ओली पोप रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश करते हैं, लेकिन गेंद बल्ले से दूर निकल जाती है। विकेट के पीछे मौजूद ऋषभ पंत शानदार डाइव लगाकर गेंद को लपक लेते हैं। इसके बाद वो जडेजा से मजे लेते हुए कहते हैं, "मैं भी खेल रहा हूं भाई, अपने चौके के चक्कर में मेरा चौका मत दे देना।" पंत की यह मजाकिया लाइन स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।


शुभमन गिल की चुटकी भी हुई वायरल

स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शुभमन गिल का भी मजेदार अंदाज़ सामने आया। एक गेंद मिस होने के बाद गिल ने गेंदबाज़ रवींद्र जडेजा से कहा, "अभी ये पूरा कन्फ्यूज है जड्डू भाई, कौन सी सीधी है, कौन सी उधर... आएगा इसका, अभी इसको कुछ पता नहीं लग रहा।" गिल की यह हल्की-फुल्की चुटकी भी स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई, जिसे फैन्स ने खूब पसंद किया। बता दें सोशल मीडिया पर यह क्लिप वायरल हो गई।


पंत की मजाकिया लाइन ने जीता दिल

ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी के दौरान भी अपने मजाकिया अंदाज़ से फैन्स का दिल जीतते रहे हैं। जब वो बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तो जोश टंग की एक तेज़ गेंद उनके पैड पर जाकर लगी। दर्द में होने के बावजूद पंत ने साथी खिलाड़ी से मजाक करते हुए कहा, "सुजा दिया भाई, मार मार के। एक ही जगह मारे जा रहा है।" यह लाइन भी स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई, जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया।

शानदार बल्लेबाज़ी के बाद अब गेंदबाज़ों की बारी

भारत ने पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 471 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल (101), शुभमन गिल (147) और ऋषभ पंत (134) ने शानदार शतक जमाए। शुरुआत में यशस्वी और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। डेब्यू कर रहे साईं सुदर्शन बिना खाता खोले आउट हो गए।

जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत लड़खड़ाई, जब पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने जैक क्रॉली (4) को पवेलियन भेजा। इसके बाद बेन डकेट (62) और ओली पोप ने पारी को संभाला, जबकि जो रुट 28 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे दिन का खेल ओली पोप (100*) और हैरी ब्रूक (0*) से शुरू होगा। इंग्लैंड अभी भी भारत से 262 रन पीछे है।

Similar Posts