< Back
खेल
दलीप ट्रॉफी से पहले कप्तान गिल की उपलब्धता पर संशय, 28 सितंबर से होगी शुरुआत
खेल

Shubman Gill: दलीप ट्रॉफी से पहले कप्तान गिल की उपलब्धता पर संशय, 28 सितंबर से होगी शुरुआत

Rashmi Dubey
|
23 Aug 2025 3:59 PM IST

Shubman Gill Health Update: शुभमन गिल 28 सितंबर से बेंगलुरु में शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। नॉर्थ ज़ोन की कप्तानी संभाल रहे गिल फिलहाल बीमार हैं और चंडीगढ़ में आराम कर रहे हैं। फिजियो और मेडिकल टीम ने हालिया ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट बीसीसीआई को भेज दी है, जिसमें उन्हें फिलहाल टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने की सलाह दी गई है। गिल को एशिया कप के लिए भारतीय टीम का उप-कप्तान भी चुना गया है। ऐसे में बोर्ड उनकी फिटनेस को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता।

एशिया कप की वजह से भी नहीं खेल पाते पूरा टूर्नामेंट

शुभमन गिल वैसे भी पूरी दलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाते, क्योंकि 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए उन्हें नेशनल टीम से जुड़ना था। टीम इंडिया 4 या 5 सितंबर को दुबई रवाना होगी, जबकि दलीप ट्रॉफी का आयोजन 28 अगस्त से 15 सितंबर तक होना है। ऐसे में गिल अधिकतम एक ही मैच खेल पाते।

इंग्लैंड सीरीज में जड़े चार शतक

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने 4 शतक जड़े और कुल 754 रन बनाए। गिल ने पिछले साल भी दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। इंडिया ए टीम की कप्तानी की थी। हालांकि उनकी टीम को अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली इंडिया बी टीम के खिलाफ 76 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। इसके अलावा, गिल रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में पंजाब टीम के कप्तान भी रहे थे।

अर्शदीप-हर्षित भी खेलेंगे सीमित मैच

रिपोर्ट्स के अनुसार, नॉर्थ जोन सिलेक्टर्स ने शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर शुभम रोहिल्ला को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। टीम की उपकप्तानी अंकित कुमार को सौंपी गई है। गिल की गैरमौजूदगी में वही कप्तानी करेंगे। वहीं, एशिया कप स्क्वॉड का हिस्सा बने अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी केवल शुरुआती एक-एक मैच ही खेल पाएंगे। नॉर्थ जोन का पहला मुकाबला ईस्ट जोन से होगा, जो बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में 28 से 31 अगस्त तक खेला जाएगा।

Similar Posts