< Back
खेल
स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा

स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा

खेल

Diamond League: डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा की एंट्री, AFI ने की आधिकारिक पुष्टि

Rashmi Dubey
|
18 Aug 2025 2:30 PM IST

Diamond League Final Qualification 2025: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया है। उन्होंने डायमंड लीग-2025 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। सिलेसिया चरण के बाद नीरज 15 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर रहे। अब वह 27-28 अगस्त को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में होने वाले खिताबी मुकाबले में उतरेंगे।

दोहा और पेरिस में नीरज का कारनामा

27 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने इस सीजन में अपने थ्रो से दुनिया को चौंकाया है। उन्होंने 16 अगस्त को पोलैंड के सिलेसिया राउंड में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन मई में दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर का करियर बेस्ट थ्रो फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद जून में पेरिस डायमंड लीग में नीरज ने 88.16 मीटर का बेहतरीन थ्रो किया और पहला स्थान अपने नाम किया।

फाइनल पर असर नहीं डालेगा ब्रसेल्स राउंड

नीरज चोपड़ा पहले ही डायमंड लीग-2025 के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। ऐसे में 22 अगस्त को ब्रसेल्स में होने वाले आखिरी राउंड में उनके खेलने या न खेलने से अंकतालिका पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 2022 में डायमंड लीग का खिताब जीत चुके नीरज की नज़रें अब सीधे ज्यूरिख फाइनल पर टिकी हैं।

वर्ल्ड चैंपियनशिप में खिताब बचाने की तैयारी

डायमंड लीग फाइनल के बाद नीरज चोपड़ा का अगला बड़ा लक्ष्य वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप होगा। यह प्रतियोगिता 13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में आयोजित होगी, जहां नीरज अपने खिताब का बचाव करने उतरेंगे। पिछले सीजन में उन्होंने बुडापेस्ट में 88.17 मीटर का शानदार थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता था।

क्या है डायमंड लीग टूर्नामेंट

डायमंड लीग एथलेटिक्स (ट्रैक एंड फील्ड) का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है, जिसमें पुरुष और महिला वर्ग के 16 इवेंट शामिल होते हैं। यह हर साल मई से सितंबर तक दुनिया के अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जाता है। इसका समापन डायमंड लीग फाइनल के साथ होता है। सीजन में आमतौर पर 14 प्रतियोगिताएं होती हैं।

हालांकि यह संख्या बदल भी सकती है। प्रत्येक इवेंट में टॉप-8 खिलाड़ियों को अंक दिए जाते हैं। पहले स्थान पर 8 अंक और आठवें स्थान पर 1 अंक। 13 चरणों के बाद खिलाड़ियों के अंक गिने जाते हैं। टॉप-10 में जगह बनाने वाले खिलाड़ी फाइनल में पहुंचते हैं। विजेता को ट्रॉफी के साथ कैश प्राइज भी दिया जाता है।

Similar Posts